PCB Cancelled Champions Trophy 2025 opening ceremony: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा है। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB ने इस टूर्नामेंट के लिए होने वाले ओपनिंग सेरेमनी को कैंसिल करने का फैसला कर लिया है। जी हां, रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी द्वारा इस इवेंट से पहले होने वाले आयोजन समारोह को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, सभी देशों के कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं होगा और ऑफिशियल फोटोशूट नहीं किया जाएगा। इससे साथ-साथ पाकिस्तान के स्टेडियमों की मरम्मत को लेकर भी चर्चाएं चल रहीं हैं। जिसमें दो स्टेडियम अभी तक तैयार नहीं हुए हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले शर्मशार हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान के ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इस इवेंट से पहले होने वाले समारोह रद्द कर दिए गए हैं। जिसके पीछे का मुख्य कारण दो देशों की टीमों को सही समय पर नहीं आना है। जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है। दोनों टीमें इस समय अपने-अपने सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे पर है, तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड भारत के साथ T20 और वनडे श्रृंखला खेल रहा है। दोनों टीमों के स्क्वॉड में वो खिलाड़ी हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा हैं। ऐसे में वो अभी पाकिस्तान नहीं पहुंच सकते हैं।

Scroll to load tweet…

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार नहीं पाकिस्तान का स्टेडियम, ICC से लिए थे करोड़ों

दो स्टेडियम को लेकर भी लगातार उठ रहे हैं सवाल

इतना ही नहीं, पाकिस्तान के दो इंटरनेशनल स्टेडियम लाहौर और कराची के निर्माण का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। जिसके चलते PCB की मेजबानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। दोनों स्टेडियमों में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले होने हैं और अभी तक तैयार नहीं हुआ है। इस स्थिति में ICC टूर्नामेंट को दुबई में शिफ्ट कर सकता है। आईसीसी के द्वारा दिए गए डेडलाइंस पर यदि स्टेडियम बनकर तैयार नहीं होता है, तो पाकिस्तान से मेजबानी छीन सकती है।

यह भी पढ़ें:  ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?