सार

Glenn Philips Catch: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने मोहम्मद रिजवान का कमाल का कैच पकड़ा। उनका अद्भुत कैच देख सभी क्रिकेट फैंस चौंक गए। उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

 

Glenn Philips stunning catch of Mohammad Rizwan Video Viral: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में ही एक कमाल की फील्डिंग देखने को मिली। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स मैदान पर सुपरमैन बनते हुए नजर आए। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया। साथ ही, उन्होंने 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई पाकिस्तान की टीम को भी भारी मुसीबत में डाल दिया है। रिजवान कुछ समय से अच्छे फॉर्म में थे, जिन्हें फिलिप्स ने चंद सेकंड में पवेलियन भेज दिया। उनका कमाल का क्षेत्ररक्षण सभी जगह पर चर्चा का विषय बन गया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

चंद सेकंड में फिलिप्स ने पाकिस्तान के कप्तान को भेज दिया पवेलियन

दरअसल, कराची में 321 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और शकील केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद नंबर 3 पर पाकिस्तानी कैप्टन मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए। वह 13 गेंद खेल चुके थे और फॉर्म में लौटने का प्रयास कर रहे थे। उतने में ही 3 रन के स्कोर पर विल ओ रुक गेंदबाजी करने आए और थोड़ी शॉट गेंद डाली, जिसपर रिजवान ने प्वाइंट की दिशा में जोर से कट करने का प्रयास किया। बल्ले से आवाज तो अच्छी आई, लेकिन उन्होंने नजर घुमाया तो गेंद सीधा प्वाइंट पर खड़े ग्लेन फिलिप्स के एक हाथ में चली गई। फिलिप्स ने उड़ते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया और इस तरह रिजवान की पारी का अंत हो गया।

PAK vs NZ Champions Trophy 2025: यंग के बाद टॉम लैथम ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक, कराची में गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

बल्लेबाजी में भी ग्लेन फिलिप्स ने उड़ाई पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां

ग्लेन फिलिप्स ने बल्लेबाजी में भी पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में 191 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद वह क्रीज पर आए और टॉम लैथम के साथ अच्छी साझेदारी की। उन्होंने लैथम के साथ मिलकर 74 गेंदों पर 128 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। उनके बल्ले से 39 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी निकली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के निकले। 156.41 की स्ट्राइक रेट से फिलिप्स ने बल्लेबाजी की। इस तरह टीम का स्कोर 50 ओवर में 5 विकेट पर 320 रन बना दिए।

PAK vs NZ Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ विल यंग का धमाकेदार शतक, कराची में गेंदबाजों को जमकर कूटा