सार
PAK vs NZ Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम 260 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।
PAK vs NZ Champions Trophy 2025 Live Score: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया है और टूर्नामेंट में जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने सभी डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया, फिर गेंदबाजी में भी कहर बरपाया। जिसके चलते पाक को करारी हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही, हार के साथ आगे की राह भी मुश्किल हो गया है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के स्कोरकार्ड पर एक नजर
कराची में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यूजीलैंड को आमंत्रित किया। जिसमें पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की और 39 रन के स्कोर पर पहला झटका डेवोन कॉन्वे के रूप में दिया। उसके बाद 79 पर 3 विकेट गिरा दिया। लेकिन, फिर विल यंग और टॉम लैथम जम गए और फिर वापसी का मौका नहीं दिया। न्यूजीलैंड की ओर सबसे ज्यादा टॉम लैथम ने 118 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा विल यंग ने भी 107 रन बनाकर सेंचुरियन बने। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों पर 61 रन बनाए। तीनों बल्लेबाजों ने मिलकर 50 ओवर में 5 विकेट के स्कोर पर 320 रन बना दिए।
ग्लेन फिलिप्स ने लपका सांस रोक देने वाला कैच, मुंह देखते रह गया पाकिस्तानी कप्तान, जाना पड़ा पवेलियन
पाकिस्तान के गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें, तो स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद थोड़े किफायती रहे और 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट झटके। उनके अलावा सबसे ज्यादा विकेट नसीम शाह और हरीश रऊफ ने 2-2 लिए। इन तीनों के अलावा किसी भी गेंदबाज के खाते में विकेट नहीं गया।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने की खराब शुरुआत
321 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने काफी स्लो शुरुआत की। पहले पावरप्ले में केवल 22 रन बने और 2 बल्लेबाज शकील और रिजवान आउट हो गए। फखर जमान ने थोड़ी तेज खेलने की कोशिश की, लेकिन 24 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, बाबर आजम ने भी 90 गेंदों पर 64 रन बनाए और आउट होकर मैच में टीम को पीछे कर दिया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 69 रन खुशदील शाह ने बनाए। उन्होंने 10 चौके और 1 छक्के लगाए। अंत में हरीश रऊफ 19 और नसीम शाह ने 13 रन बनाकर मैच बचाने की कोशिश की। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसी तरह पाकिस्तान रन चेस करते हुए 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑल आउट हो गया।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पर एक नजर
न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में भी काफी धार देखने को मिली। टीम के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट विलियम ओ रुक और कप्तान मिचल सैंटनर ने लिए। वहीं, मैट हेनरी को 2 सफलता मिली। जबकि माइकल ब्रेसबेल और नेथन स्मिथ ने 1-1 विकेट चटकाए।