सार

PAK vs NZ Champions Trophy 2025: आज से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है, जिसमें पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर होने वाली है। आईए जानते हैं, कि दोनों टीमों की संभावित 11 और पिच रिपोर्ट में क्या कुछ रहने वाला है।

 

PAK vs NZ  Champions Trophy 2025 Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आज से होने जा रही है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के भिड़ंत कराची स्टेडियम में होने वाली है। 8 साल बाद किसी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पाकिस्तान खुद इस इवेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट करने का मौका दिया गया है।

इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन रहा है पाकिस्तान

पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन है। साल 2017 में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने साल 2000 में यह ट्रॉफी अपने नाम किया था। इसी बीच लिए जानते हैं, कि दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है।

View post on Instagram
 

पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम तीन बार आमने-सामने हुई है। जिसमें तीनों बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। साल 2000, 2006 और 2009 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया है। ऐसे में कीवियों के हौसले बुलंद होंगे। चौथी बार अब फिर से दोनों टीमें भिड़ने के लिए तैयार है।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर मंडराया आतंकी खतरा, सच हुई BCCI की भविष्यवाणी, अब क्या करेगा पाकिस्तान?

कैसा रहता है कराची स्टेडियम के पिच का मिजाज?

कराची स्टेडियम के पिच पर नजर डालें तो, यहां बल्लेबाजों के लिए मौज रहती है। ऐसे में उद्घाटन मुकाबले में इस ग्राउंड पर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। इस मैदान पर कुल 78 वनडे मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 36 मुकाबले जीते हैं। वहीं, रन चेस करती हुई टीमों को 39 में जीत मिली है।

पाकिस्तान टीम की संभावित 11:

शउद शकील, बाबर आजम, फखर ज़मान, मोहम्मद रिजवान, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, हरीश रऊफ

न्यूजीलैंड टीम की संभावित 11:

डेवोन कॉन्वे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम, माइकल ब्रेसबेल, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, नेथन स्मिथ, विल ओ रुक

कराची स्टेडियम में भारत का तिरंगा नहीं होने पर मचा बवाल, बांग्लादेश के साथ भी कर दिया खेल, आखिर क्या चाहता है PCB?