ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 के कानून बनने के बाद भारत में असली पैसे वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लग गया है। ड्रीम11 ने बीसीसीआई के साथ अपना ₹358 करोड़ का टीम इंडिया प्रायोजन करार समाप्त कर दिया है। इससे बीसीसीआई की कमाई पर असर पड़ेगा।
Dream11 Sponsorship End: बीते मानसून सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों से ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास हुआ। अब यह कानून बन गया है। इसका असर खेल जगत पर दिखने लगा है। विज्ञापन से होने वाली BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की कमाई कम हुई है। फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम11 ने BCCI को बताया है कि वह टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप बंद कर देगी। उसके असली पैसे वाले गेम बंद हो गए हैं।
केंद्र सरकार ने बंद किया ऑनलाइन जुआ
नया कानून बनाकर केंद्र सरकार ने ऑनलाइन जुआ बंद कर दिया है। ऐसे सभी ऑनलाइन गेम जिनमें असली पैसे लगाए जाते हैं, अब बैन हो गए हैं। इस तरह के ऑनलाइन गेम चलाने और उसका प्रचार करने पर रोक है। उल्लंघन करने पर सजा का प्रावधान है। इससे भारत में फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनियों की कमाई पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।
BCCI ने Dream11 के साथ किया था 358 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट
BCCI ने 2023 में Dream11 के टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर बनने की घोषणा की थी। इसने BYJU की जगह ली थी। मार्च 2023 में BYJU के साथ BCCI का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था। Dream11 ने टीम इंडिया की लीड स्पॉन्सरशिप के लिए BCCI के साथ 3 साल का एग्रीमेंट साइन किया था। 2023-2026 तक टीम इंडिया की लीड स्पॉन्सरशिप के लिए ड्रीम11 को 358 करोड़ रुपए देने थे। आईपीएल के आधिकारिक साझेदार माय11सर्किल ने फरवरी 2024 में 625 करोड़ रुपए की डील की थी। यह 2028 तक वैध है।
ड्रीम11 भारत के सबसे बड़े विज्ञापनदाताओं में से एक है। 2022-2023 में इसकी मूल कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने विज्ञापन और प्रचार पर लगभग 2,964 करोड़ रुपए खर्च किए। यह पिछले वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है।
ऑनलाइन गेमिंग पर कानून बनने से 5000 करोड़ रुपए का विज्ञापन बाजार प्रभावित
नया ऑनलाइन गेमिंग कानून बनने से विज्ञापन बाजार में महत्वपूर्ण बदलाव आने की उम्मीद है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म सामूहिक रूप से मार्केटिंग और विज्ञापन पर सालाना 5,000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करते हैं। ड्रीम11 ने 2022-23 में विज्ञापनों पर 2,964 करोड़ रुपए खर्च किए, जबकि गेम्स24x7 (My11Circle और RummyCircle का मालिक है) ने 1,421 करोड़ रुपए खर्च किए। एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। इसलिए बीसीसीआई के पास नया प्रायोजक खोजने के लिए समय कम पड़ रहा है।
Online Gaming Bill 2025 को 22 अगस्त को राष्ट्रपति दे दी मंजूरी
बता दें कि Online Gaming Bill 2025 20 अगस्त को लोकसभा और 21 अगस्त को राज्यसभा से पास हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को इसे मंजूरी दी। इसके साथ ही यह बिल कानून बन गया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई को बताया, “ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद बीसीसीआई और ड्रीम 11 एक-दूसरे के साथ अपने संबंध समाप्त कर रहे हैं। बीसीसीआई यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में वह ऐसे किसी भी संगठन के साथ कोई संबंध न रखे।”