सार

IND vs AUS 2024: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक लगाने पर उनके पिता मुत्याला रेड्डी मैदान में रो पड़े थे। बेटे के शानदार प्रदर्शन को देखकर उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया था। उनके लिए यह क्षण बेहद यादगार था।

 

Nitish Kumar Reddy Father met to Sunil Gavaskar video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया। मझधार में फांसी टीम इंडिया को शतक लगाकर निकलने वाले नीतीश रेड्डी के इस पारी को क्रिकेट फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे। या शतक जितना नीतीश और भारतीय फैंस के लिए इंपॉर्टेंट था, उससे भी ज्यादा उनके पिता मुत्याला रेड्डी के लिए खास था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में नीतीश कुमार भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर भी हैं। ऐतिहासिक शतक के मौके पर नीतीश के पिता अभी स्टेडियम में मौजूद थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के चौथे टेस्ट मैच में ही शतक जड़ने वाले नीतीश कुमार रेड्डी के पिता भरे स्टेडियम में ही रो पड़े। खुशी के इस खास मौके पर उन्होंने अपने आंसुओं को नहीं रोक पाया। बेटे की सेंचुरी लगने के बाद उन्हें भगवान को हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए भी देखा गया था। बेटे के साथ-साथ पिता भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। उनका अब एक दिल को झकझोर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

 

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर से मिलकर भावुक हुए पिता

दरअसल, नीतीश रेड्डी के पिता की मुलाकात पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर से हुई। दिग्गज क्रिकेटर गावस्कर से मिलने के बाद मुत्याला रेड्डी उनके पर को छुआ। वह काफी इमोशनल होते हुए उनका अभिनंदन भी किया। गावस्कर के रोकने के बावजूद भी उन्होंने उनके पैरों में अपना सिर रख दिया। उनका या दिल को झकझोर लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर अब पांव पसार रहा है। लोग उनको जिंदादिल की मिसाल बता रहे हैं। जब उनके बेटे नीतीश रेड्डी ने शतक लगाया था, तब पूर्व भारतीय क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे थे। कमेंट्री के दौरान भी उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की थी। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री भी नीतीश की सेंचुरी पर कमेंट्री के दौरान अपने आंसू रोक नहीं पाए थे।

हार के मुंह से टीम इंडिया को निकाल दिया बाहर

मेलबर्न के ऐतिहासिक ग्राउंड पर 114 रनों की शानदार पारी खेलने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को देखकर सभी स्तब्ध रह गए। वह कुछ समय बल्लेबाजी करने आए, जब टीम इंडिया 191 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन, इस युवा खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को हार के मुंह से बाहर निकाल दिया। सुंदर के साथ मिलकर 127 रनों की साझेदारी करके भारत के पहली पारी का स्कोर 369 रन तक पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS 2024: इन 3 बल्लेबाजों के दम पर पांचवें दिन भी मैच जीत सकता है भारत

'पलटू समझे क्या...', नीतीश रेड्डी की धमाकेदार सेंचुरी पर फैंस का मजेदार रिएक्शन