Netherlands vs Nepal T20: स्कॉटलैंड के ग्लासगो में टी20 सीरीज खेला जा रहा है। नेपाल और नीदरलैंड के बीच मुकाबले में गजब का ड्रामा देखने को मिला। एक मैच में 3 सुपर ओवर हुए।
3 Super Over in Ned vs Nep Match: स्कॉटलैंड के ग्लासगो में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज 2025 में ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला है। नेपाल और नीदरलैंड के खेले गए मुकाबले में तीन सुपर ओवर हुआ। उसके बाद विजेता का फैसला आया। क्रिकेट इतिहास का यह पहला ऐसा टी20 मैच हुआ है जिसमें ऐसा नया रिकॉर्ड बन गया है। एक टी20 मैच में 3 सुपर ओवर का खेल हुआ, जो रोमांच से भरा हुआ रहा। फैंस को भी इस मुकाबले में काफी मजा आया। उन्हें फूल पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिला। इस रोमांचक मुकाबले की गवाह टिटवुड मैदान बन गया।
दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच पर नजर डालें, तो नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। नेपाल के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। खासकर स्पिन गेंदबाजी में संदीप लमीछाने और ललित राजवंशी ने लाजवाब प्रदर्शन किया। जिसके चलते नीदरलैंड बड़ा स्कोर तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाया। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करती हुई नेपाल की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। ऐसे में मुकाबला टाई हो गया। आखिरी बॉल पर 5 रन चाहिए थे, जिसके बाद नंदन यादव ने चौका मार दिया और स्कोर बराबर हो गया।
सुपर ओवर में देखने को मिला गजब का ड्रामा
नेपाल और नीदरलैंड के बीच मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर का रोमांच शुरू हो गया। पहले बैटिंग करती हुई नेपाल की टीम ने 19 रन बनाए। जवाब में पीछा करती हुई नीदरलैंड ने भी 19 बना दिए। उसके बाद दूसरी बार सुपर ओवर शुरू हुआ। इस बार भी दोनों टीमों की ओर से 1 ओवर में 17-17 रन देखने को मिले। ऐसे में अब यह मैच तीसरे सुपर ओवर की ओर मुड़ गया। तीसरे में नेपाल की टीम ने एक भी रन नहीं बनाए और दोनों विकेट गंवा दिए। जिसके बाद नीदरलैंड के बल्लेबाज ने पहली ही गेंद पर छक्का मार दिया और मैच अपने नाम कर लिया।
कौन रहा नीदरलैंड की जीत का सबसे बड़ा हीरो?
नेपाल के खिलाफ नीदरलैंड की जीत में तेजा निदामनूरू ने सबसे ज्यादा योगदान दिया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 35 अहम रन बनाए। उनके अलावा विक्रमजीत सिंह ने भी 30 रन और शाकिब जुल्फीकार के बल्ले से 25 रन निकले। इसके अलावा गेंदबाजी में डैनियल डोरेम ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 14 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। विक्रमजीत ने भी 2 विकेट झटके। जैक लायन कैशेट, बेन फ्लेचर और काईल क्लेन को 1-1 सफलता मिली।