- Home
- Sports
- Cricket
- कौन है मुंबई इंडियंस की ब्यूटीफुल ऑल-राउंडर? नेशनल क्रश है क्रिकेटर, वनडे में दोहरा शतक इनके नाम
कौन है मुंबई इंडियंस की ब्यूटीफुल ऑल-राउंडर? नेशनल क्रश है क्रिकेटर, वनडे में दोहरा शतक इनके नाम
Who Is Amelia Kerr. महिला प्रीमियर लीग की मुंबई इंडियंस टीम में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी हैं। कई प्लेयर्स तो इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें नेशनल क्रश तक की उपाधि मिल चुकी है। ऐसी ही एक क्रिकेटर से हम आपका परिचय करा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
23 साल की हैं एमेलिया कर
एमिलिया कर मुंबई इंडियंस की बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। इनका जन्म 13 अक्टूबर 2000 को न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में हुआ। बहुत कम उम्र से ही एमिलिया क्रिकेट खेलने लगीं और बहुत जल्द इनके टैलेंट को पहचाना गया।
15 साल की उम्र में एमिलिया का डेब्यू
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में एमिलिया कर का डेब्यू सिर्फ 15 साल की उम्र में हो गया। जून 2016 में एमिलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया और उसके बाद से वे न्यूजीलैंड टीम की स्टार क्रिकेटर बनी हुई हैं।
एमिलिया को कहा जाता है नेशनल क्रश
टैलेंटेड क्रिकेटर एमिलिया कर न सिर्फ बेहतरीन क्रिकेटर हैं बल्कि वे इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें न्यूजीलैंड में नेशनल क्रश की उपाधि मिली हुई है। महिला प्रीमियर लीग की सबसे खूबसूरत खिलाड़ियों में शामिल एमिलिया के गेम का भी इंतजार फैंस को है।
वनडे क्रिकेट में जड़ा है दोहरा शतक
एमिलिया कर के क्रिकेट करियर में 2018 का साल बेहत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी साल उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ शानदार 232 रनों की पारी खेली। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी एमिलिया के नाम है।
ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं एमिलिया
एमिलिया कर बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और दाहिने हाथ से बैटिंग करती हैं। वहीं लेग स्पिन भी कराती हैं। 2018 में ही वे न्यूजीलैंड की क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बनीं और आईसीसी ने उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है।