सार

MS Dhoni retirement news: चेन्नई की लगातार हार के बाद धोनी और CSK मालिक की मुलाकात चर्चा का विषय बनी। क्या यह धोनी का आखिरी आईपीएल है? जानिए वायरल फोटो के पीछे की कहानी।

MS Dhoni last match IPL 2025? आईपीएल 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला हुआ और इस मैच में भी सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। दरअसल, बुधवार को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में सीएसके को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही धोनी की अगुवाई वाली सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई और उनका आईपीएल 2025 जीतने का सपना भी अधूरा रह गया है। इस बीच जब मैच खत्म हुआ तो धोनी के सीएसके के मालिक के साथ मुलाकात का एक फोटो वायरल हो रहा हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि ये उनका फाइनल गुड बाय हैं।

क्या यह है धोनी का आखिरी सलाम (MS Dhoni viral photo with CSK owner)

चेन्नई और पंजाब के बीच चेपॉक में हुए मैच के बाद एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बात करते हुए देखा गया। उन्हें फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया। इस दौरान सभी के चेहरे पर एक स्माइल थी। वहीं, जब मैच के बाद धोनी से पूछा गया कि क्या वह अगले सीजन में सीएसके के लिए खेलेंगे या नहीं? तो धोनी ने कहा मुझे नहीं पता, पर मैं अगले गेम के लिए आ रहा हूं। बता दें कि आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स 10 में से केवल दो मैच जीती है और चार अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर सबसे नीचे है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मैच (CSK vs PBKS 2025 highlights)

चेन्नई और पंजाब की टीम के बीच चेपॉक स्टेडियम में हुए मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 19.2 ओवर में 190 रन बनाएं। एमएस धोनी ने केवल 11 रन बनाएं। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने 19.4 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार हैट्रिक लगाई और कुल 32 रन देकर 4 विकेट चटकाएं। वहीं, पंजाब किंग्स की ओर से श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन ने अर्धशतकीय पारी खेली और आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लिया। बता दें कि चेन्नई का एम चिदंबरम स्टेडियम सीएसके का होम ग्राउंड है, बावजूद इसके इस ग्राउंड पर उसे लगातार पांचवीं हार मिली और इस हार के साथ ही सीएसके प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई है।