सार

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2025 का 11वां मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान एक लड़की रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लड़की काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। आईए वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

 

MS Dhoni Girl Fan Viral Video: इस समय देश में दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल 2025 चल रहा है। बीते रविवार 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धमाकेदार मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया, जिसमें RR ने CSK को 6 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में एक बार फिर से एमएस धोनी काफी चर्चा का विषय बने रहे। ऐसे भी मैदान में वो कुछ भी करने पर सुर्खियों में आ जाते हैं। धोनी के साथ राजस्थान के मुकाबले में भी एक अलग सीन देखने को मिला। मैच के अंतिम क्षण में माही आउट हो गए और उनके चलते स्टेडियम में मैच देखने आई एक लड़की रातों रात वायरल हो गई। जैसे ही धोनी आउट हुए, वैसे ही लड़की के रिएक्शन बेहद खतरनाक था। आखिर आपके मन में सवाल होगा, की आखिर लड़की ने गुस्सा किसके ऊपर निकाला? हालांकि इसमें डाउट नहीं होना चाहिए, कि कनेक्शन राजस्थान के मैच से ही है।

अंतिम क्षण में धोनी के आउट होते ही स्टेडियम में पसरा सन्नाटा

राजस्थान के सामने 183 रनों का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी। गेंदबाजी में संदीप शर्मा आए और उनके सामने एमएस धोनी मौजूद थे। संदीप ने पहली बॉल बाहर फेंकी और वह वाइड हो गई। लेकिन, अगली गेंद उन्होंने फेंकी और माही ने उस स्टैंड में भेजने का प्रयास किया। उनके बल्ले से शॉट तो जबरदस्त निकला और ऐसा लगा कि गेंद सीमा के पार जाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और सीधे बॉल लॉगऑन में खड़े सिमरन हेटमायर की गोदी में चली गई। इस तरह धोनी का विकेट गिर गया। उनके आउट होते ही स्टेडियम में मौजूद एक लड़की ने ऐसा एक्सप्रेशन दिया, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगा।

धोनी के आउट होते ही स्टेडियम में लड़की का रिएक्शन वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं, कि पीले रंग की ड्रेस पहनी लड़की किस तरह से मुंह बना रही हैं। धोनी के आउट होते ही वह अपनी गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं और हाथों से गुस्से वाला रिएक्शन दे रही हैं। लड़की के चेहरे को आप देखिए, ऐसा लग रहा है जैसे क्या आफत आ गई थी। उनके अंदाज से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि वह धोनी की कितनी बड़ी फैन होंगी। हालांकि, माही के आउट होने पर लाखों लोगों का दिल टूट गया, लेकिन इस लड़की का अनोखा रिएक्शन सबका ध्यान खींच रहा है।

एमएस धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाए 16 रन

महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 16 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया और 1 चौके 1 छक्का लगाया। एमएस नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। 16वें ओवर में उनकी बैटिंग आई थी और टीम को जीतने के लिए 25 गेंदों में 54 रनों की जरूरत थी। उस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा मौजूद थे। धोनी और जड्डू ने प्रयास किया और गेम को अंत तक ले जाना चाहा, लेकिन काफी रनों के दबाव में माही अपना विकेट गंवा बैठे और चेन्नई को लगातार दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा।