सार
Mohammad Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दुबई में मछली पकड़ते हुए नजर आए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खास पोस्ट शेयर किया है। जिसपर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स दे रहे हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।
Mohammad Shami shared pictures form Dubai: इस ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 चल रहा है। टीम इंडिया को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है, जिसके लिए सभी खिलाड़ी वहां मौजूद हैं। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया, फिर दूसरे में पाकिस्तान को पटकनी दी। अब तीसरा और आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समुद्र में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका मछली पकड़ने की तस्वीर लोगों को पसंद आ रही है। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।
समुद्र में मछली पकड़ने के लिए निकल पड़े मोहम्मद शमी
दरअसल, गुरुवार को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह समुद्र के बीच में बोट पर चढ़कर मछली मार रहे हैं। उन्होंने अपने हाथों में फिश पकड़ रखा और। इस दौरान वह काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। चौथी तस्वीर में उनके दोनों हाथों में मछली है। वहीं, पांचवें में मछली बनकर तैयार भी है। शमी नॉनवेज खाने के शौकीन भी हैं, जिसका उदाहरण आप इस पोस्ट से देख सकते हैं। इस पोस्ट पर उनके चाहनेवाले जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं।
मोहम्मद शमी इस लग्जरी कार में घूमना करते हैं पसंद
मोहम्मद शमी को मछली पकड़ते देख फैंस का मजेदार कमेंट्स
मोहम्मद शमी के पोस्ट पर कुछ लोग उन्हें शिकार करने से मना कर रहे हैं, तो वहीं कई कमेंट्स में मैच का जिक्र कर रहे हैं। एक ने लिखा कि "बड़ी मछली भाई बड़ी... आपने ऐसी मछली ही पकड़ रखी है, जो मैच का दौरान करते हो।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा "मछली पकड़ तो ली, लेकिन इसे बनाएगा कौन।" एक यूजर ने तो डिमांड ही कर दी, उसने लिखा "1 किलो लेकर आना शमी भाई।"
चैम्पियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने की थी अच्छी शुरुआत
मोहम्मद शमी ने इस चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छी शुरुआत की थी। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ थोड़े से ऑफ नजर आए थे और कोई विकेट लेने में सफल नहीं हुए। लेकिन, अब आगे न्यूजीलैंड से मुकाबला खेलना है और उनकी नजर एक बार फिर से कीवियों को सरेंडर करवाने पर होंगी।
शमी की एक्स वाइफ के पोस्ट से फिर मचा बवाल, फैंस ने जमकर लताड़ा!