Mitchell Starc WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने खिताब अपने नाम कर लिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
WTC Final 2025: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया है। तेंबा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी। इसी के साथ अफ्रीका ने 27 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त किया। इस खिताबी मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलिया को हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन उनके स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। स्टार्क ने गेंद से एक ऐसा कमाल किया है, जिसे देख आप भी सैल्यूट करेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 5 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किया था, जबकि दूसरी इनिंग में 3 विकेट झटके। इसी के साथ वो अब ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद शमी, ग्लेन मैग्राथ और मुथैया मुरलीधरन को पुछे छोड़ दिया है। स्टार्क के नाम आईसीसी नॉकआउट मैचों में 25 विकेट दर्ज हैं। उनके पीछे यानी दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 23 विकेट झटके।
आईसीसी नॉकआउट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया): 25 विकेट
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका): 23 विकेट
- ग्लेन मैग्राथ (ऑस्ट्रेलिया): 22 विकेट
- मोहम्मद शमी (भारत): 22 विकेट
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया): 20 विकेट
एडेन मारक्रम के शतक ने साउथ अफ्रीका को बनाया चैंपियन
लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले पर नजर डालें, तो चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे दो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज 70 के स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन, उसके बाद कप्तान तेंबा बावुमा और एडेन मारक्रम के बीच लाजवाब शतकीय साझेदारी हो गई और मैच का रुख मुड़ गया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 147 रन जोड़े। मारक्रम ने बल्ले से जबरदस्त पराक्रम दिखाया और 136 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीका की झोली में जीत डाल दी। इसके साथ ही ICC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।