Rohit Sharma ODI: रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद उनके करियर पर लगातार सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने उनके वनडे करियर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।  

Manoj Tiwari on Rohit Sharma: रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर इस समय काफी ज्यादा सस्पेंस बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड जब अनाउंस हुआ, उसके बाद हिटमैन की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण वनडे से उनकी कप्तानी छीनना है, क्योंकि शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया में नए कप्तान होंगे। गिल को टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित शर्मा के संन्यास की बातें भी काफी तेज हो गई हैं। ऊपर से रोहित के फैंस का गुस्सा बीसीसीआई मैनेजमेंट को लेकर चरम पर पहुंच चुका है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक बड़ा बयान दिया है।

रोहित शर्मा को लेकर मनोज तिवारी का बड़ा बयान 

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रहे मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा के इंटरनेशनल वनडे करियर को लेकर अपनी बातें रखी हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित के प्रदर्शन और टीम मैनेजमेंट की रणनीति को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक तरह से देखें तो तिवारी ने रोहित को सपोर्ट किया है।

क्रिकट्रैकर से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि,

मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के लिए आने वाला समय काफी कठिन होने वाला है, क्योंकि जिन्होंने यह फैसला लिया है, वे शायद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके असफल होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें रोहित को पूरी तरह से टीम इंडिया से बाहर करने का एक जरिया मिल जाए।

रोहित शर्मा ने कप्तानी में भारत को जिताया दो आईसीसी खिताब

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया के लिए दो आईसीसी टूर्नामेंट जिताए हैं। साल 2024 आईसीसी मेंस T20 इंटरनेशनल विश्व कप का खिताब उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को जिताया, उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारतीय टीम को चैंपियन बनाया। इसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान बल्ले से भी भारतीय टीम के लिए कई बड़े योगदान दिए हैं।

और पढ़ें- 'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा

रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक

जिस वनडे क्रिकेट से रोहित शर्मा के कप्तानी छीन ली गई है और उनके खेलने को लेकर भी अब सस्पेंस बनाया जा रहा है, उस फॉर्मेट में रोहित के नाम सबसे ज्यादा दोहरे शतक दर्ज हैं। हिटमैन ने टीम इंडिया के लिए अपनी बल्लेबाजी से वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं। 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने 209 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है। इसके अलावा 13 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कब शुरू हो रही है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा। सभी वनडे मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 से होगी।

और पढ़ें- कप्तानी छिनने के बाद पहली बार बोले रोहित शर्मा, कहा- जो करना है वो करेंगे