IPL 2026 में LSG टीम से कट सकता है इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता
लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन एक बुरे सपने की तरह रहा। टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना पाई। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के अगले सीजन खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
IPL 2025 में बेकार रहा LSG का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा। टीम के लिए सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 27 करोड़ वाले कप्तान ऋषभ पंत ने भी फैंस को निराश किया। ऐसे में कई खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे हैं।
अगले सीजन बाहर हो सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
इसी बीच आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम से बाहर हो सकते हैं। आईए उन बाहर होने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1. रवि विश्नोई
नंबर 1 पर स्पिन गेंदबाज रवि विश्नोई का नाम इस सूची में शामिल है। IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। उन्होंने सीजन में 11 मैच खेले और केवल 9 विकेट ही चटका पाए। वहीं, 10 से ज्यादा इकोनॉमी से रन भी लुटाए।
2. मयंक यादव
दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज मयंक यादव का नाम सूची में आता है। चोट के चलते इस तेज गेंदबाज को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए। IPL 2025 में 11 करोड़ रुपए में मयंक को रिटेन किया गया था। लेकिन, चोट उनके लिए बड़ी परेशानी है।
3. डेविड मिलर
तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर का नाम आता है। IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को टीम ने 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। रकम के मुताबिक वो ज्यादा प्रभावशाली नजर नहीं आए। उन्हें 11 मैच खेलने का मौका मिला और केवल 153 रन बना पाए।
4. आवेश खान
चौथे स्थान पर तेज गेंदबाज आवेश खान का नाम इस लिस्ट में शुमार है। IPL मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी को 9.75 करोड़ रुपए की राशि में LSG ने खरीदा था। इस तेज गेंदबाज ने 13 मैचों में 13 विकेट ही चटका पाए। इसके अलावा 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटा दिए।
5. मोहसिन खान
IPL 2026 में लखनऊ सुपर जाइंट्स से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की सूची में मोहसिन खान का नाम भी शामिल हो सकता है। मेगा ऑक्शन में 4 करोड़ रुपए देकर LSG ने इस खिलाड़ी को खरीदा था। उनके लिए चोट एक बड़ी समस्या रही है। ऐसे में उनका अगला सीजन इस टीम के लिए खेलना मुश्किल है।