11:12 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी ने पंजाब को दिलाई लगातार दूसरी जीत, लखनऊ को उनके घर में 8 विकेट से हराया

पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराया है। 172 रनों का पीछा करते हुए मुंबई ने 16.2 ओवर में जीत दर्ज कर ली। श्रेयस अय्यर ने लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली।

 

Read Full Story
10:40 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया

आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 8 विकेट से हरा दिया है। पंजाब ने लखनऊ को उनके घर पर हराया है। 172 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रभसिमरन ने भी 34 गेंदों में 69 रन बनाए। गेंदबाजी में दोनों विकेट डिगवेश सिंह राठी ने चटकाए।  

09:55 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: प्रभसिमरन सिंह का अर्धशतक पूरा

लखनऊ के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन का पहला अर्धशतक 23 गेंदों में पूरा कर लिया है। उनकी पारी के चलते पंजाब जीत के करीब जा रहा है। जीत के लिए 80 गेंदों में 96 रन चाहिए। 

09:52 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: 6 ओवर के बाद मैच का हाल

172 रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की पारी में 6 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम का स्कोर 62 रन है। एकमात्र विकेट प्रियांश आर्य के रूप में गिरा है। प्रभसिमरन सिंह 45 और श्रेयस अय्यर 8 रन पर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 6 ओवर 62/1 है। 

09:36 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: पंजाब का पहला विकेट गिरा

172 रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स का पहला विकेट 26 रन के स्कोर पर गिर चुका है। डिगवेश राठी ने प्रियांश आर्य को 8 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया है। टीम का स्कोर 2.5 ओवर में 27/1 है। 

09:10 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: लखनऊ ने 20 ओवर में बनाए 171 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा 44 रन निकोलस पूरन ने खेली। आयुष बडोनी ने 41 और अब्दुल समद ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए। गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट अर्शदीप सिंह ने झटके, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जेनसेन और यूजी चहल ने 1-1 विकेट चटकाए। 

09:04 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: लखनऊ का सातवां विकेट गिरा

लखनऊ का सातवां विकेट 167 रन के स्कोर पर गिर चुका है। अर्शदीप सिंह ने 20 वें ओवर में लगातार 2 बल्लेबाजों का शिकार किया है। अब्दुल समद 12 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए हैं।  

09:03 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: लखनऊ का छठा विकेट गिरा

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ का छठा विकेट 166 रन के स्कोर पर गिरा है। 41 रन बनाकर आयुष बडोनी अर्शदीप सिंह का शिकार हुए हैं। टीम का स्कोर 19.3 ओवर में 167/6 है। 

08:47 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: '27 करोड़ पानी में...,' ऋषभ पंत का बल्ले से फ्लॉप शो जारी, गुस्से में फैंस ने लगाया क्लास, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: IPL 2025 में ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा था। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वो केवल 2 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है।

 

Read Full Story
08:42 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: लखनऊ का पांचवां विकेट गिरा

पंजाब ने लखनऊ के ऊपर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है। टीम के पांचवें बल्लेबाज को बाहर की राह दिखा दी है। डेविड मिलर 19 रन बनाकर मार्को जेनसेन के शिकार बने हैं। 15.5 ओवर तक टीम का स्कोर 119/5 है। 

08:24 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: लखनऊ का चौथा विकेट गिरा

पंजाब ने लखनऊ के चौथे बल्लेबाज को 89 रन के स्कोर पर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 44 रन बनाकर खतरनाक लग रहे निकोलस पूरन यूजी चहल के शिकार बने हैं। छक्का मारने के चक्कर में वो सीधे कैच आउट हो गए। 

08:13 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: 9 ओवर के बाद मजबूत स्थिति में पंजाब

लखनऊ की पारी में 9 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम का स्कोर 61 रन है। क्रीज पर निकोलस पूरन 18 और आयुष बडोनी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। मार्श, मारक्रम और पंत आउट हो चुके हैं। टीम का स्कोर 9 ओवर 61/3 है।  

07:55 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा

पंजाब ने टॉस जीतकर शानदार शुरुआत की है। गेंदबाजी करते हुए लखनऊ के 3 बल्लेबाजों को केवल 35 रन के स्कोर पर बाहर भेज दिया है। मार्श, मारक्रम के बाद अब ऋषभ पंत 2 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल के शिकार बने हैं। 

07:52 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: लखनऊ का 2 विकेट गिरा

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की पारी में 4 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और टीम का स्कोर 11 रन है। दो बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। मिचेल मार्श 0 और एडम मारक्रम 28 रन बनाकर आउट हुए हैं। टीम का स्कोर 4.3 ओवर 35/1 है। 

07:14 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: PBKS में इम्पैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट

विष्णु विनोद, हरप्रीत बरार, वीशक विजयकुमार, नेहाल वढेरा, प्रवीण दुबे। 

07:13 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: LSG में इम्पैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट

हिम्मत सिंह, मनीमरण सिद्धार्थ, प्रिंस यादव, आकाश सिंह, शाहबाज अहमद। 

07:12 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जेनसेन, सूर्याश शेगडे, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, यूजवेन्द्र चहल। 

07:09 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग 11

मिचेल मार्श, एडम मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान, दिगवेश राठी, रवि विश्नोई। 

07:03 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। लखनऊ के बल्लेबाज पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरने वाले हैं। अय्यर ने एक टीम में एक बदलाव किया है, जबकि पंत की टीम में कोई चेंजेस नहीं है। 

06:59 PM (IST) Apr 01

LSG vs PBKS Live Updates: शार्दूल ठाकुर और ग्लेन मैक्सवेल में टक्कर

पंजाब के लिए खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल लखनऊ के खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर के सामने फंसते हैं। ठाकुर ने इस विस्फोटक खिलाड़ी को 4 मैचों 2 बार आउट किया है। इस दौरान उन्होंने 11 की औसत से 22 रन दिए हैं।