भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की। वंशिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और कानपुर में एलआईसी में काम करती हैं। सगाई समारोह लखनऊ में एक निजी कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया था।

Kuldeep Yadav engagement photos: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने हाल ही में लखनऊ में अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड वंशिका के साथ सगाई की। दरअसल, कुलदीप 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। इंग्लैंड जाने से पहले उन्होंने अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड से सगाई की। सोशल मीडिया पर उनकी इंगेजमेंट की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वंशिका ऑरेंज कलर का लहंगा पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। आइए आपको बताते हैं कुलदीप यादव की होने वाली दुल्हनिया वंशिका कौन है और क्या करती हैं?

क्या करती हैं कुलदीप यादव की होने वाली वाइफ (Who is Vanshika Kuldeep Yadav fiancee)

कुलदीप यादव की होने वाली वाइफ वंशिका मूल रूप से उत्तर प्रदेश की ही रहने वाली हैं और कानपुर में एलआईसी में काम करती हैं। दोनों ने लखनऊ में सगाई की, जिसे बेहद ही प्राइवेट रखा गया। इसमें घर के कुछ सदस्य और क्रिकेटर रिंकू सिंह भी शामिल हुए। कुलदीप और वंशिका की इंगेजमेंट लुक की बात की जाए तो कुलदीप ने जहां क्रीम कलर का जोधपुरी सूट पहना हैं। तो वहीं, वंशिका ने ऑरेंज बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ लहंगा पहना हैं और प्यारी सी स्माइल में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

 

View post on Instagram
 

 

आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलते हैं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav personal life)

बता दें कि 30 वर्षीय कुलदीप यादव हाल ही में आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने आईपीएल के 14 मैचों में कुल 15 विकेट लिए और अब जल्दी वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आने वाले हैं। कुलदीप के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 98 मैचों में उन्होंने 102 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, टेस्ट मैच में कुलदीप ने अब तक 13 मैच में 56 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे के 113 मैचों में 181 विकेट उनके नाम दर्ज है और टी20 के 40 मैचों में उन्होंने 69 विकेट चटकाए हैं।