Eng vs Ind Test: केएल राहुल ने इंग्लैंड में जाकर लाजवाब प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में धमाकेदार शतक जड़ा है। इस पारी के बाद उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनर की दावेदारी ठोक दी है।
KL Rahul Century in England: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। 20 जून को पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा। उससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अभ्यास मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया में ओपनर की खोज चल रही है। यशस्वी जायसवाल का जोड़ीदार कौन होगा, इसके लिए तैयारियां शुरू है। इसी बीच अब केएल राहुल का धमाकेदार प्रदर्शन सबके सवालों का जवाब दे दिया है। उन्होंने अभ्यास मैच में धमाकेदार शतक जड़ा है। आईपीएल खत्म होने के बाद राहुल इंग्लैंड पहुंचे और टीम ए के साथ जुड़ गए। उन्होंने अपने फॉर्म को बरकरार रखा और कमाल की पारी खेली।
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने नॉर्थेपटन के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया ए की ओर से दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ओपनिंग करने के लिए उतरे थे। यशस्वी जायसवाल के साथ राहुल को ओपन करने की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि, एक तरफ से यशस्वी आउट हो गए। वो आउट नहीं लग रहे थे, जिसके चलते अंपायर से बहस भी किया। लेकिन, बाद में DRS नहीं रहने के चलते वो आउट दिए गए। राहुल के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने 27 रनों की साझेदारी की।
लाजवाब पारी खेलकर राहुल ने लगाया शतक
जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद टीम इंडिया का भार केएल राहुल के कंधों पर आ गया। उन्होंने एक छोर से भारतीय पारी को संभाला। करुण नायर के साथ उन्होंने लाजवाब साझेदारी की। उसके बाद लगातार वो रन बनाते गए और 151 गेंदों पर अपना शतक लगा दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्के लगाए। वहीं, उनके साथी नायर आउट हो गए। फिर ध्रुव जुरेल ने भी अच्छी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला नहीं चला, वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे।
भारतीय टीम को मिला गया दूसरे ओपनर का विकल्प
केएल राहुल के लाजवाब प्रदर्शन ने भारतीय टीम को एक ओपनर दे दिया है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद लगातार यह सवाल उठ रहे थे, कि यशस्वी जायसवाल का साथी कौन होगा। लेकिन, जिस तरह से राहुल ने अपनी पारी को संभाला और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए शतक लगाया है। उसे देखकर ऐसा लगता है, कि गौतम गंभीर की तलाश पूरी हो चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल और जायसवाल ही ओपन करते हुए नजर आएंगे।