Kavya Maran Viral reactions: आईपीएल 2025 का आधा सीजन खत्म हो चुका है और अब टीमों के बीच प्लेऑफ में जाने की जंग रोमांचक बन गई है। कुछ टीमों की हालात करो या मरो वाली बनी हुई है, तो वहीं कई टीमें मजबूत स्थिति में है। उसी में एक टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी शामिल है। टीम का प्रदर्शन इस सीजन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है और अब नौबत यह आ चुकी है कि प्लेऑफ में कैसे जाएं। इस टीम में खिलाड़ियों की चर्चा तो रहती ही हैं, लेकिन उनसे ज्यादा उनकी मालकिन काव्या मारन सुर्खियों में रहती हैं। हरेक मुकाबले में मैदान पर वो अपनी टीम को सपोर्ट करने जाती हैं। इस दौरान उनका अलग अंदाज और रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है। आईए आज हम आपको आईपीएल के मैचों में उनके 3 रिएक्शन पर नजर डालते हैं।
IPL 2025 में काव्या मारन के 3 शानदार वायरल रिएक्शन
1. काव्या मारन का यह अनोखा रिएक्शन पिछले मुकाबले का ही हैं। जहां चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। उस मैच को SRH ने 5 विकेट से जीता, लेकिन काव्या का रिएक्शन वायरल हो गया। दरअसल, नूर अहमद की फ्री हिट गेंद पर उनकी टीम के बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस पूरी तरह मिस कर गए और एक रन भी नहीं बना सके। जिसके बाद काव्या ने गजब का हाथों से रिएक्शन दिया।
2. दूसरा वायरल रिएक्शन भी CSK vs SRH वाले मुकाबले का ही है। हालांकि, काव्या मारन का यह अंदाज काफी कूल और रिलैक्स वाला है। दरअसल, उनकी टीम को चेन्नई में जीत मिली। साथ ही प्लेऑफ की राह पर भी बनी हुई है। जिसके बाद टीम की मालकिन काफी रिलैक्स नजर आईं। चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी बुरी तरह हराया। ऐसे में काव्या का रिएक्शन काफी वायरल हो गया। उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है और प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गई है।
3. तीसरा रिएक्शन काफी दिल को चीर देने वाला है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के समय एक बल्लेबाज ने शॉट खेला। लेकिन, गेंद सीमा रेखा के बाहर जाने के बजाय हर्षल पटेल के पास चला गया। जैसे ही हर्षल ने उस गेंद को ड्रॉप किया, उसके बाद काव्या मारन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि वह किस तरह से खिलाड़ी के ऊपर चिल्लाती हुईं नजर आ रही हैं। उनके इस तीखे तेवर ने भी सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा दिया और वीडियो आग की तरह फैल गई।