Jasprit Bumrah Shared a post ahead of champions trophy 2025: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंच चुकी है और उसे टीम में एक बड़े प्लेयर की कमी खल रही है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। चोट के कारण बुमराह इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। विदेशी आई ने पहले उन्हें स्क्वाड में रखा था, लेकिन बाद में उनकी फिटनेस का ध्यान रखते हुए उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, बुमराह उसके बावजूद भी वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस को खुश करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक बार फिर इस धुरंधर गेंदबाज के द्वारा देखने को मिला है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की है, जो लोगों का दिल जीत रही है।
जसप्रीत बुमराह के नए इंस्टाग्राम पोस्ट ने जीता लोगों का दिल
दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में जसप्रीत बुमराह कॉफी पीते हुए नजर आ रहे हैं। उनके ऊपर किसी तरह की परेशानी दिखाई नहीं दे रहे हैं। बुमराह को देखकर ऐसा लग रहा है, कि वह पूरी तरह से रिफ्रेश होने में लगे हैं। अपनी डाइट का बुमराह पूरा ध्यान दे रहे हैं। फैंस उनके पोस्ट पर जमकर लाइक और कॉमेंट्स देने में लगे हैं। आई उसपर भी एक नजर डालते हैं।
बुमराह की तस्वीरों पर फैंस जमकर कर रहे हैं कमेंट्स
बूम-बूम बुमराह की तस्वीरों पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने में लगे हैं। कोई उन्हें दिल वाली इमोजी भेज कर प्यार दे रहा है, तो कोई इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी करने के लिए कह रहा है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि "चैंपियंस ट्रॉफी में आपकी कमी खेलेगी।" वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया "आप पूरी तरह फ्रेश लग रहे हो, कृपया भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए दुबई के लिए निकल जाओ।" इसके अलावा भी का यूजर्स प्यार लुटा रहे हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।