सार
Jasprit Bumrah Injury: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब 10 दिन से कम का समय रह गया है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह का फिटनेस चिंता का विषय है। कल BCCI तेज गेंदबाज की उपलब्धता पर बड़ा फैसला ले सकता है।
Champions Trophy 2025 Jasprit Bumrah availability update: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। BCCI ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पहले ही टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगी। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी गई है, लेकिन उनके खेलने पर लगातार सस्पेंस बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया में चोटिल होने के बाद बुमराह को लंबे समय के लिए रेस्ट करने को कहा गया है। अब इवेंट की शुरुआत होने में 10 दिन से कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में बीसीसीआई बुमराह के खेलने और न खेलने को लेकर कल फैसला ले सकता है।
बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर खत्म होगा सस्पेंस
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में उपलब्धता को लेकर कल फैसला ले सकती है। 12 फरवरी से पहले सभी टीमों को फाइनल खिलाड़ियों की लिस्ट ICC को सौंपनी है। ऐसे में भारत के लिए बुमराह का फिटनेस बहुत बड़ा चैलेंज है। यह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और यदि इस इवेंट में नहीं खेलते हैं, तो टीम को बड़ा झटका लगेगा। हालांकि, BCCI आखिरी समय तक इस तेज गेंदबाज के फिट होने का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट्स में बताए गए हैं कि 1 प्रतिशत भी बुमराह के फिट होने का चांस रहेगा, तो भी बोर्ड इस खिलाड़ी के लिए प्रतीक्षा करेगा।
डॉक्टरों की निगरानी में लगातार हैं जसप्रीत बुमराह
बुमराह को जनवरी के पहले हफ्ते में ही सिडनी टेस्ट के दौरान दिक्कत हुई थी। जिसके बाद लगातार उनका ईलाज चल रहा है। मैनेजमेंट उनके ऊपर नजर बनाए हुए है। डॉक्टरों के परामर्श के बाद कई हफ्ते तक उन्हें रेस्ट भी करवाया गया है। अब वो बेंगलुरू में स्थित NCA में अभ्यास भी शुरू कर चुके हैं। ऐसे में उनकी प्रगति को देखते हुए BCCI आगे फैसला लेगा।
दोस्ती, प्यार फिर शादी... फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रही है बुमराह की प्रेम कहानी
बड़े टूर्नामेंट में बुमराह का टीम में होना जरूरी
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह का होना बेहद जरूरी है। चैंपियंस ट्रॉफी एक बहुत बड़ा इवेंट है, जिसमें टीम को मानसिक रूप से भी मजबूत होना पड़ता है। इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत को केवल 3 ही मैच मिलेंगे। उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा। इस तरह देखें, तो सभी मुकाबले नॉकआउट जैसे हैं। इस स्थिति में यदि बुमराह टीम में होते हैं, तो भारतीय गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। उनके पास अनुभव की खान है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सभी मुकाबले
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के सामने भिड़ंत होगी। फिर आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। सभी मुकाबले दुबई में होंगे। भारत यदि सेमीफाइनल और फाइनल में जाता है, तो ये भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
जसप्रीत बुमराह ने लहराया परचम, बने ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024