What water does Bumrah drink: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान NOBL ब्रांड का खास पानी पीते दिखे। यह एल्केलाइन वाटर मांसपेशियों की मरम्मत, थकान से बचाव और तेज रिकवरी में मदद करता है।

Jasprit Bumrah drinking NOBL water: क्रिकेटर या स्पोर्ट्स पर्सन अपनी फिजिकल फिटनेस को लेकर बहुत कॉन्शियस रहते हैं। वह बैलेंस डाइट लेते हैं, साथ ही में पानी भी कई क्रिकेटर्स और स्पोर्ट्स पर्सन खास तरीके का पीते हैं। खासकर भारतीय टीम के धुआंधार खिलाड़ी विराट कोहली ब्लैक वाटर पीते हैं। अक्सर उन्हें इस पानी को पीते देखा गया है, लेकिन अब इस लिस्ट में भारतीय टीम के तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल हो गया हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बुमराह एक खास पानी पीते हुए नजर आएं। यह पानी साधारण पानी से बेहद अलग होता है। उसमें कई सारी क्वालिटी पाई जाती है, आइए आपको बताते हैं बुमराह कौन सा पानी पीते हैं और उसकी खासियत क्या है?

कौन सा पानी पीते हैं जसप्रीत बुमराह (What water does Bumrah drink)

इंस्टाग्राम पर coachkhanna नाम से बने पेज पर जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं। इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह NOBL ब्रांड की बोतल से पानी पीते हुए नजर आ रहे हैं। यह इंग्लैंड की एक वाटर कंपनी है, जो खास तरीके का पानी बनाती है। खासकर एक्सरसाइज करने, एफर्ट लगाने और शरीर में सूजन होने पर इस पानी का सेवन किया जाता है। इस पानी की खासियत यह है कि इसका पीएच लेवल 7 के ऊपर होता है, जो मांसपेशियों की मरम्मत करता है, थकान से बचाता है। बुमराह के लिए पानी इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि वह भारतीय टीम के इंपोर्टेंट खिलाड़ी हैं, इसलिए इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने यह खास पानी पिया।

 

View post on Instagram
 

 

NOBL पानी की खासियत (Bumrah alkaline water benefits)

बुमराह इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान जिस पानी का सेवन कर रहे थे, उस पानी के कई बेहतरीन फायदे होते हैं। पहला इस तरह के एल्केलाइन वाटर को पीने से पेट में एसिडिटी कम होती है। इसके अलावा इस पानी को पीने से शरीर थकता नहीं है और थकान महसूस नहीं होती है। तीसरा कि पानी को पीने से रिकवरी तेजी से होती है। यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बुमराह भी इस पानी को पीते हुए नजर आए। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन भारतीय टीम अपने दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी जोरों से कर रही हैं, जो 2 जुलाई से खेला जाएगा।