सार

अहमदाबाद के कोल्डप्ले कंसर्ट में जसप्रीत बुमराह पर गाना गाकर क्रिस मार्टिन ने सबको चौंका दिया! देखें वायरल वीडियो।

Jasprit Bumrah Coldplay concert Ahmedabad: 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोल्डप्ले कंसर्ट का आयोजन किया गया था। इस दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और रात के समय में जुगनू की तरह चमक रहा था। भव्य कॉन्सर्ट में चार चांद उस वक्त लग गया, जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फोकस करके स्क्रीन पर दिखाया गया। दरअसल, जब वहां परफॉर्म कर रहे सिंगर क्रिस मार्टिन फैंस से रूबरू हो रहे थे, उसे दौरान कैमरा सीधा बुमराह के ऊपर पड़ा। भारतीय क्रिकेटर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। जैसे उन्हें लोगों ने देखा, वैसे ही तुरंत सिंगर ने रिएक्ट करते हुए एक सांग गाना शुरू किया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कोल्डप्ले कंसर्ट में जसप्रीत बुमराह का जादू

दरअसल, 76वें गणतंत्र दिवस के दिन देश के सबसे बड़े मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में कोल्डप्ले कंसर्ट का भव्य आयोजन हुआ। इसी बीच जसप्रीत बुमराह के लिए सिंगर क्रिस मार्टिन ने गाना गया, जो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गया। इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं, कि जैसे ही कैमरे की नजर बुमराह के ऊपर जाती है, वैसे ही सिंगर सॉन्ग गाने लगते हैं। सिंगर मार्टिन ने गुनगुनाते हुए गया “मेरे सबसे लकी भाई जसप्रीत बुमराह। विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार गेंदबाज। इंग्लैंड के बल्लेबाजों का विकेट लेते हुए हमें मजा नहीं आता।”

 

वानखेड़े स्टेडियम में भी बुमराह का हुआ था जिक्र

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी कोल्डप्ले कंसर्ट का आयोजन पिछले हफ्ते किया गया था। जिसमें भी सिंगर क्रिस मार्टिन ने स्टेज पर अपना रंग जमाया था। वहां भी दर्शकों की भारी भीड़ थी। इस कॉन्सर्ट में भी गायक ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जिक्र किया था। उसे समय भी बुमराह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन गए थे और आज जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वह पहुंचे तो, इसका मजा दोगुना हो गया।

Ind vs Eng: तीसरे T20i के लिए राजकोट पहुंची टीम इंडिया, हुआ धमाकेदार स्वागत

वर्तमान में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज हैं बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हर एक क्रिकेट फैंस पसंद करता है। उनकी गेंदबाजी के लोग कायल हैं। बुमराह की धारदार गेंदबाजी से सामने खड़े बल्लेबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो जाते हैं। यही वजह है, कि उन्हें बड़े-बड़े इवेंट्स में स्पेशल ट्रीट दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर का 3 वीडियो जिसने लगाई पानी मे आग, एक में दिखा हॉट अवतार