Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस लगातार ने पहली जीत दर्ज कर ली है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली पलटन लगातार 2 हार का सामना करने के बाद तीसरे मैच में जीत का स्वाद चख लिया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीजन के 12वें मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से हरा दिया। पहले मुकाबले में हार्दिक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने नहीं उतरे, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की और हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद दूसरे में पांड्या ने वापसी की, लेकिन टीम की हालत नहीं सुधरी और गुजरात ने 36 रनों से हराया। आज MI ने जबरदस्त वापसी की है और मैच को एकतरफा अपने नाम किया है। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक को सपोर्ट करने पहुंची जैस्मीन?

इस सीजन मुंबई इंडियंस को मिली पहली जीत के बाद हार्दिक पांड्या एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बार चर्चा का कारण कोलकाता के खिलाफ जीत नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। दरअसल, मुंबई और कोलकाता के मुकाबले में उनकी रूमर्ड गर्लफेंड्र जैस्मीन वालिया को वानखेड़े स्टेडियम में स्पॉट किया गया है। स्टैंड में बैठकर जैस्मीन मैच का आनंद लेती हुई नजर आ रही थीं। मुंबई के सपोर्ट में वह काफी खुश दिखीं। मैच के दौरान ही कैमरे की एक झलक जैस्मीन के ऊपर पड़ी और उस समय से हार्दिक को लेकर फैंस चर्चा करने में लग गए हैं।

Scroll to load tweet…

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में भी स्पॉट हुई थीं जैस्मीन

ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया को लगातार मैच के दौरान स्पॉट किया जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इसकी शुरुआत हुई थी, जब उन्हें दुबई में टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए देखा गया था। उन्होंने लगभग सभी मुकाबले देखे। वहीं, अब IPL में भी वह मुंबई के मैच में स्टैंड में देखी जा रही हैं। गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में भी जैस्मीन को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में देखा गया था और अब मुंबई के वानखेड़े में उनकी एक झलक ने चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है। हार्दिक और उनके बीच डेटिंग की खबरों का बाजार गर्म हो चुका है। हालांकि, अभी तक दोनों ने इसका कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं किया है। पिछले साल हार्दिक का नताशा स्टेनकोविक से तलाक हुआ था।