Super striker of the season IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए टाटा कर्व कार जीती, लेकिन वो इसे नहीं चला पाएंगे।
Tata Curvv car IPL prize: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का समापन हो चुका है। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी अपने नाम की। इसके साथ ही कई खिलाड़ियों को अलग-अलग अवार्ड दिए गए। इसमें 14 साल के राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन के अवार्ड से नवाजा गया। इस अवार्ड के साथ ही उन्हें ब्रांड न्यू टाटा कर्व कार इनाम के तौर पर मिली है। लेकिन वैभव सूर्यवंशी इस कार को ड्राइव नहीं कर पाएंगे, आइए आपको बताते हैं क्यों...
वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल में कमाल (Vaibhav Suryavanshi IPL 2025)
बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल खेल कर इतिहास रच दिया। यह उनका पहला सीजन था और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों में 272 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 101 रन था। दरअसल, 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 38 गेंद में 101 रनों की पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाएं। वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बनें। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में एक अर्धशतक भी जड़ा। इतना ही नहीं अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर ही उन्होंने छक्का लगाकर यह दिखा दिया कि उनमें कितनी कैपेबिलिटी है।
न्यू टाटा कर्व का मिलने के बाद भी नहीं चला पाएंगे वैभव (IPL youngest player record)
वैभव सूर्यवंशी को अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है और उन्हें चमचमाती टाटा कर्व कार से नवाजा गया है। हालांकि, वह इस कार को नहीं चला पाएंगे, क्योंकि अभी वह सिर्फ 14 साल के हैं और उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बना है। 14 साल की उम्र में ही उन्होंने इतिहास रच दिया और अब उनसे आगे के सीजन में और धमाकेदार पारियों की उम्मीद है।