सार

IPL 2025 restart: आईपीएल 2025 को एक बार फिर से जल्द ही बहाल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले हफ्ते से इसकी शुरुआत हो सकती है। बीसीसीआई शेड्यूल जारी करने पर विचार कर रहा है।

 

When will IPL 2025 restart: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात होने के कारण आईपीएल के 18वें संस्करण को बीच में रोकना पड़ा। सुरक्षा दृष्टिकोण से बीसीसीआई ने यह बड़ा फैसला लिया था। लेकिन, अब दोनों देशों के बीच दोबारा से सीजफायर लागू हो चुका है। शनिवार को दोनों मुल्कों के बीच बातचीत के बाद युद्ध को विराम देने का निर्णय लिया गया। ऐसे में एक बार फिर आईपीएल का महाकुंभ शुरू हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही बचे हुए मैचों की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, अगले हफ्ते से आईपीएल को दोबारा बहाल किया जा सकता है। इसकी शुरुआत 15 या 16 मई से हो सकती है। जल्द ही बीसीसीआई नए शेड्यूल का ऐलान कर सकता है। अब तक इस सीजन कुल 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 58वें मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर धर्मशाला में हो रही थी। 10 ओवर का खेल भी हो चुका था, लेकिन अचानक से इसे बंद करना पड़ा। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच भी मैच पहली गेंद से खेली जा सकती है।

विदेशी खिलाड़ियों को टीम के साथ जुड़ने की सलाह

रिपोर्ट की मानें, तो "बीसीसीआई बचे हुए मैचों को पूरा करने के लिए और उसके शेड्यूल की तैयारी करने हेतु बैठक करने में लगा है। हालांकि, पंजाब और दिल्ली का मुकाबला धर्मशाला में होने की संभावना कम है। इस मैदान के अलावा बाकी पूरे देश के चुनिंदा स्टेडियम में मैच हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जो विदेशी खिलाड़ी वापस स्वदेश गए हैं, उन्हें जल्द टीम के साथ जुड़ने को कहा जाएगा।"

IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल में किस टीम का कैसा है हाल?

IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल की स्थिति पर नजर डालते चलें, तो गुजरात टाइटंस इस समय 11 मैचों में 16 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान हैं। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी 16 अंक हैं। तीसरे पर पंजाब किंग्स 15 अंकों के साथ स्थित है। चौथे पर मुंबई इंडियंस 14 अंक, पांचवें पर दिल्ली कैपिटल्स 13, छठे पर कोलकाता नाइट राइडर्स 11 अंक, सातवें पर लखनऊ सुपर जाइंट्स 10, आठवें पर सनराइजर्स हैदराबाद 7 अंक, नौवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स 6 अंक और दसवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स 6 अंकों के साथ मौजूद हैं। CSK, RR और SRH ये तीनों टीमें प्लेऑफ की रेस से ऑफिशियल बाहर हो चुकी हैं।