सार

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

 

RR vs LSG Jaipur Pitch report: आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा। राजस्थान को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने हरा दिया था। उस रोमांचक मुकाबले में सीजन का पहला सुपर ओवर भी देखने को मिला, जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की। ऐसे में राजस्थान टीम की नजरें वापसी करने पर होंगी। वैसे भी आरआर यह मुकाबला अपने घर पर ही खेलने के लिए उतर रही है, जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है।

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स के अब तक इस सीजन प्रदर्शन की बात करें, तो 7 मैच खेलने के बाद टीम को 2 में जीत मिली है जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है। शुरुआत से ही टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कुछ खास नहीं कर पा रही है। फिल्डिंग के मामले में भी मैच में कई कैच छुटे हैं। जिसका परिणाम हार से भुगतना पड़ा। दिल्ली के सामने भी जीती हुई बाजी राजस्थान हार गई थी। अब प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के संजू सैमसन की टीम को वापसी करना होगा।

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स का प्रदर्शन

वहीं, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस सीजन कुछ मैचों में कमाल का खेल दिखाया है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा। प्वाइंट्स टेबल में LSG इस समय पांचवें स्थान पर मौजूद है। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। एमएस धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए थे। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। ऐसे में इस जीत के साथ पंत वापसी करना चाहेंगे।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में कैसा रहेगा पिच?

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर की पिच पर नजर डालें, तो यहां पर कभी बल्लेबाज हावी रहते हैं, तो कभी गेंदबाजों को फायदा मिलता है। इस ग्राउंड पर कम स्कोर देखने को मिलता है, लेकिन मुकाबले रोमांचक होते हैं। शुरुआत में पिच थोड़ी धीमी होती है, जिसके चलते बल्लेबाज को संभलकर शुरुआत करने की कोशिश करनी होगी। वहीं, यदि कोई बैट्समैन क्रीज पर जम गया, तो वो बड़ी पारी खेल सकता है। हालांकि, आज के मैच में गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहने की पूरी संभावना है। पहले कुछ ओवरों में गेंद तेज बल्ले पर आती है, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है वैसे-वैसे पिच धीमी होती जाती है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में IPL का रिकॉर्ड

मैच खेले गए: 58

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 20

चेज करते हुए जीत: 38

सबसे बड़ा टोटल: 217/6 SRH vs RR, 2023

लोएस्ट इनिंग स्कोर: 59/10 RR vs RCB, 2023

सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: 113* विराट कोहली (RCB) vs RR, 2024

बेस्ट बॉलिंग फिगर: 6/14 सोहेल तनवीर (RR) vs CSK, 2008

एवरेज रन/विकेट: 28.71

एवरेज रन/ओवर: 8.15

एवरेज स्कोर पहले बल्लेबाजी: 161.71

RR vs LSG हेड टू हेड आंकड़े IPL 2024

मैच खेले गए: 2

राजस्थान रॉयल्स: 2

RR vs LSG सवाई मानसिंह स्टेडियम IPL

मैच खेले गए: 2

राजस्थान रॉयल्स: 1

लखनऊ सुपर जाइंट्स: 1

RR vs LSG हेड टू हेड IPL

मैच खेले गए: 5

राजस्थान रॉयल्स: 4

लखनऊ सुपर जाइंट्स: 1

RR की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान बन सकते हैं), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिमरन हेटमायर, वाणिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महिष तीक्षना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: शुभम दुबे/संजू सैमसन, फजलहक फारूकी, कुणाल सिंह राठौर, युद्धवीर सिंह चरक, वैभव सूर्यवंशी।

RR की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

संजू सैमसन (कप्तान)/शुभम दुबे, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान बन सकते हैं), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिमरन हेटमायर, वाणिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महिष तीक्षना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी, कुणाल सिंह राठौर, युद्धवीर सिंह चरक, वैभव सूर्यवंशी।

LSG की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, आकाश दीप/मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि विश्नोई।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: मिचेल मार्श, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रिट्जकी, हिम्मत सिंह।

LSG की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

मिचल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, आकाश दीप/मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: रवि विश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रिट्जकी, हिम्मत सिंह।