सार

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं। 

 

RCB vs PBKS Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में रजत पाटीदार अपनी बेंगलुरु और श्रेयस अय्यर पंजाब को जीत की पटरी पर बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे। RCB ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया था। अब तक कुल 6 मैच में आरसीबी को 4 में जीत और 2 मैं अपने हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है।

वहीं, पंजाब किंग्स ने भी 18वें सीजन में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। श्रेयस की टीम ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 2 में हार का मुंह देखना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल में इस समय पीबीकेएस चौथे नंबर पर विराजमान हैं। पिछले मैच में पंजाब ने लो स्कोरिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हरा दिया था और आईपीएल इतिहास का सबसे लोएस्ट टोटल डिफेंड कर लिया। पंजाब ने केवल 111 रन बनाए थे, जवाब में गेंदबाजों ने कोलकाता को 95 पर ऑलआउट कर दिया। ऐसे में टीम के हौसले सातवें आसमान पर है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसा होगा पिच का मिजाज?

चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए मौज रहती है। यहां की सतह पर गेंद अच्छी बाउंस के साथ बल्ले पर आती है, जिसके चलते बैटिंग करने में आसानी होती है। वहीं, इस मैदान पर गेंदबाजों के लिए परिस्थितियों की बात करें, तो दूसरी पारी में थोड़ा पिच गेंदबाजों को मदद करता है। इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 से ऊपर का स्कोर करना जरूरी हो जाता है, क्योंकि चेज में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है। इसका मुख्य कारण यहां के मैदान की बाउंड्री का छोटा होना है। स्क्वायर में भी छोटी बाउंड्री है, जिससे छक्के और चौके लगना आसान होता है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में IPL का रिकॉर्ड

  • कुल मैच खेले गए: 99
  • डिफेंड करते हुए जीत: 41
  • चेज करते हुए जीत: 52
  • रद्द हुए मैच: 2
  • नतीजा नहीं निकला: 4
  • सबसे बड़ा स्कोर पहली पारी: 287/3 SRH vs RCB, 2024
  • सबसे कम स्कोर: 82/10 RCB vs KKR, 2008
  • सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: 175* क्रिस गेल (RCB) vs KKR, 2013
  • बेस्ट बॉलिंग फिगर: 4/9 सैमुएल बद्री (RCB) vs MI, 2017
  • एवरेज रन/विकेट: 28.02
  • एवरेज रन/ओवर: 8.79
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 167.80

RCB vs PBKS में हेड टू हेड आंकड़े, 2024

  • मैच खेले गए: 2
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 2

हेड टू हेड चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु IPL

  • मैच खेले गए: 12
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 7
  • पंजाब किंग्स: 5

RCB vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े IPL

  • मैच खेले गए: 33
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 16
  • पंजाब किंग्स: 17

RCB की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टीम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: देवदत्त पड्डिकल, रसिख सलाम, मनोज भांगड़े, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह।

RCB की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड्डिकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टीम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भांगड़े, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह।

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जेन्सन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, यूजवेंद्र चहल, विशख विजयकुमार/यश ठाकुर।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सूर्यांश सेगड़े, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह।