IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 का धमाकेदार आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। क्रिकेट कि महाकुंभ में जब 10 टीमें आमने-सामने होंगी, तो एक जबरदस्त जंग देखने को मिलेगा। लेकिन, उससे पहले ही मैदान पर एक बहुत बड़ा धमाका होने वाला है। दरअसल, IPL के इस नए सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का लगने जा रहा है। इस बार एक से बढ़कर एक बड़े कलाकार अपना जलवा ईडन गार्डन, कोलकाता में बिखरने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ओपनिंग में कहर ढाने वाली हैं। RCB और KKR के मुकाबले से पहले श्रद्धा का जलवा देखने को मिलेगा। उनके अलावा और भी कई बड़े कलाकार शामिल होने जा रहे हैं।

आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का

दरअसल, आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर परफॉर्म करेंगी। वहीं, उनके अलावा मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह भी अपनी आवाज का जादू स्टेडियम में बिखेरने वाले हैं। एक्टर वरुण धवन भी अपनी कलाकारी का नमूना हजारों फैंस के बीच पेश करने वाले हैं। अब आप सोचिए, कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का ओपनिंग मैच हो और उससे पहले बॉलीवुड तड़का स्टेडियम में लग जाए, तो उस समय माहौल क्या होगा? रुकिए, इसके अलावा भी कई बड़े और नाम भी शामिल हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

Scroll to load tweet…

श्रेया घोषाल की आवाज से झूमेगा ईडन गार्डन स्टेडियम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर श्रेया घोषाल भी इस ओपनिंग सेरेमनी में माहौल बनाने वाली हैं। श्रेया ईडन गार्डन में अपनी आवाज का जादू बिखेरती हुई नजर आएंगी। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के जलवे भी दिखेंगे। ये बड़े कलाकार जब मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, उस समय एक अलग ही माहौल होगा। इससे पहले भी इस लीग में बड़े-बड़े कलाकार अपना परफॉर्मेंस दे चुके हैं।

Scroll to load tweet…

ओपनिंग सेरेमनी के बाद होगा KKR और RCB की टक्कर

IPL 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर होगी। शाम 7:30 से इस मैच का लाइव प्रसारण शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि, KKR के लिए उनके होम ग्राउंड का एडवांटेज जरूर मिलेगा। लेकिन, RCB की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है और जहां विराट कोहली जाते हैं, उस जगह भीड़ अपने आप खींची चली आती है। ऐसे में एक रोमांचक शनिवार होने की उम्मीद है।