सार
IPL 2025 Resume update: आईपीएल 2025 को 16 मई से शुरू किया जा सकता है। विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल खेला जा सकता है। बीसीसीआई ने डबल हेडर प्लान भी तैयार किया है।
IPL 2025 New schedule: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को रोक दिया गया था। लेकिन, अब दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य हो गई है। ऐसे में दोबारा से इस फटाफट क्रिकेट को शुरू करने की बात हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 मई से फिर से इस महाकुंभ का आयोजन किया जा सकता है। वहीं, फाइनल मुकाबला 25 की जगह 30 मई को होने की संभावना है। बीसीसीआई पूरा प्रयास कर रही है, कि इसी महीने इस लीग को समाप्त किया जाए।
इंडियन प्रीमियर लीग के संचालन परिषद् के मेंबर्स और बीसीसीआई के कई अधिकारियों ने मिलकर इसपर बातचीत की है। रविवार को मीटिंग में दोबार से शुरू करने की योजना पर विचार भी हुआ है। बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि इसका दोबारा से कार्यक्रम बनाने को लेकर बातचीत चल रही है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्रों से बताया गया है कि एक हफ्ते के लिए आईपीएल को सस्पेंड किया गया था, ऐसे में इसका फाइनल 25 मई को नहीं, बल्कि 30 मई को करवाया जा सकता है।
सभी टीमों को अपने स्थान पर पहुंचने के आदेश
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नया शेड्यूल अनाउंस होने से पहले सभी 10 में से 9 टीमों को अपने फिक्स्ड जगहों पर पहुंचने के लिए कहा है। वहीं, पंजाब किंग्स के लिए यह निर्देश लागू नहीं हुआ है। ऐसे में बाकी की टीमें मंगलवार 13 मई तक अपने तय स्थानों पर पहुंच जाएंगी, ताकि 16 मई से इसकी शुरुआत हो जाए। इसके अलावा विदेशी गए खिलाड़ियों को भी तय समय पर टीम के साथ जुड़ने के लिए कहा गया है। दरअसल, जब IPL स्थगित किया गया था, तब कई विदेशी खिलाड़ी और स्टाफ अपने स्वदेश लौट गए थे। फ्रेंचाइजी उन्हें लाने के लिए स्पेशल इंतजाम कर रही है।
बीसीसीआई करवाएगी सारे डबल हेडर मुकाबले?
आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 12 मैच खेले जाने हैं। ऐसे में बीसीसीआई इसे दो हफ्तों के अंदर खत्म करने के लिए प्लान तैयार करेगी। इसके अलावा 2 प्लेऑफ, 1 एलिमिनेटर और फाइनल के लिए एक हफ्ते का समय जाएगा। ऐसे में बचे हुए लीग मैचों को बाकी के 1 हफ्ते में ही खत्म करना होगा। इस स्थिति में अब बोर्ड को ज्यादातर लीग मैचों को डबल हेडर करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, क्वालीफायर और एलिमिनेटर वाले मैचों को भी एक ही स्टेडियम में करवाना होगा। हालांकि, यह स्पष्ट हो चुका है, कि एलिमिनेटर और क्वालीफायर दोनों पहले से तय स्थान हैदराबाद में ही खेला जाएगा।
कोलकाता की जगह अहमदाबाद में होगा फाइनल?
फाइनल के लिए कोलकाता की जगह नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद को चुना जा सकता है। जी हां, पहले से तय शेड्यूल के अनुसार 25 मई को फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना था। लेकिन, अब वहां से शिफ्ट करके खिताबी भिड़ंत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, 30 मई को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान पर आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जा सकता है।