सार

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants full match report: ऋषभ पंत के देरी से बल्लेबाजी करने पर विवाद। गुस्से में पवेलियन लौटे पंत। क्या रणनीति में कमी रही LSG की?

Why LSG lost against DC: इंडियन प्रीमियर लीग के 18 सीजन में 22 अप्रैल, मंगलवार को दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ की इस हार का जिम्मेदार कौन हैं? इसे लेकर खूब चर्चा की जा रही है, क्या ऋषभ पंत का देरी से बल्लेबाजी करने आना हार का कारण है या लखनऊ सुपरजायंट्स की स्ट्रैटेजी में कुछ कमी रह गई। आइए आपको बताते हैं इस मैच में ऐसा क्या हुआ कि कप्तान और मेंटर के बीच ही नोकझोंक होने लगी।

LSG की हार की वजह क्या (IPL 2025 Rishabh Pant batting controversy)

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी। 12वें ओवर में जब निकोलस पूरन आउट हुए, तो लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर दो विकेट पर 99 रन था। सभी को उम्मीद थी कि लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आएंगे, लेकिन उनकी जगह अब्दुल समद आए और फिर इसके बाद डेविड मिलर और आयुष बडोनी को बल्लेबाजी करने भेजा, जो जल्द ही पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत को इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा, जब पारी में केवल दो गंदे बची थी। उन्होंने जल्दबाजी में रिवर्स लैप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद वापस स्टंप पर जा लगी और वह बिना रन बनाए ही आउट हो गए। इस तरह से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बनाएं।

 

 

गुस्से में नजर आए ऋषभ पंत (Rishabh Pant angry reaction after dismissal)

जैसे ही गेंद ऋषभ पंत के स्टंप पर लगी पंत पलटे और गुस्से में पवेलियन की और लौट गए। उनके चेहरे पर निराशा और गुस्सा साफ झलक रहा था। आउट होने के बाद वह डगआउट में पूर्व भारतीय गेंदबाज और एलएसजी के मेंटर जहीर खान के साथ बात करते हुए नजर आए। जिस पर कमेंट्री कर रहे हैं सुरेश रैना ने कहा की चर्चा उनकी बल्लेबाजी के बारे में ही होगी और ऋषभ पंत कह रहे होंगे कि मैंने आपसे कहा था मुझे जल्दी बल्लेबाजी करने के लिए भेजें।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का हाल (LSG vs DC 2025 match highlights)

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए इस मुकाबले की बात की जाए, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जिसमें एडन मार्क्रम 52 रनों की पारी खेली। वहीं, मिशेल मार्श में 45 रन बनाए। आयुष बडोनी ने 36 रन बनाए और कोई भी इसके अलावा बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बन पाया। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें अभिषेक पोरेल ने 51 रनों की पारी खेली, केएल राहुल ने 57 रन और कप्तान अक्षर पटेल ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली।