KKR vs PBKS match result: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। मैच के बीच में बारिश ने पानी फेर दिया, जिसके चलते इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। बल्लेबाजी में टीम की ओर से ओपनर प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने लाजवाब प्रदर्शन किया। दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अंत तक बल्लेबाजी की और टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया। जवाब में चेज करने उतरी केकेआर की टीम ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर पाई और बारिश ने पानी फेर दिया।
बारिश के चलते रद्द हुए मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें, तो पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ईडन गार्डन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में कोलकाता की गेंदबाजी में शुरुआती धार नहीं दिखी। ओपनर प्रभासीमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 गेंदों पर 120 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। प्रभासीमरन ने 49 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रन बनाए। प्रियांश ने भी 35 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के मारे। अय्यर ने भी 16 में 25 रन बनाए। जिसके चलते टीम का स्कोर 201 तक पहुंचा। गेंदबाजी में वैभव अरोरा ने 2 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल को 1-1 सफलता मिली।
दूसरी पारी की शुरुआत होते ही बारिश ने डाली खलल
202 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में सुनील नारायण और रहमनुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने आए। दोनों ने मिलकर पहले ओवर में 7 रन बनाए, जिसमें 1 चौके आए। सुनील ने 3 में 4 और गुरबाज 1 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, कि उसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश आ गई और मुकाबले को उसी समय रोक दिया गया। एक समय ऐसा लग रहा था, कि मौसम अपना मिजाज बदलेगी और कम ओवरों का मैच हो सकता है। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं हो पाया और मुकाबले को अंततः रद्द कर दिया गया। इस बड़े मैच को रद्द होने पर मैदान में मौजूद दर्शक भी निराशा होकर वापस लौट गए।
बारिश के चलते मुश्किल हुई KKR के लिए प्लेऑफ की राह
KKR और PBKS का मुकाबला बारिश के चलते रद्द होने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक शेयर में मिले हैं। यह सीजन का पहला मैच है, जो बारिश की भेंट चढ़ा है। प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुए हैं, जिसमें पंजाब किंग्स ने 11 अंक दर्ज करके सीधे चौथे नंबर पर आ गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस चार से 5वें स्थान पर खिसक गई है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के 7 अंक हो चुके हैं और वो अभी सातवें नंबर पर विराजमान हैं। केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह काफी कठिन हो गई है। टीम को बचे हुए 5 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी जरूरी हो गई है, जबकि पंजाब को बचे 5 में कम से कम 3 तो जितनी ही होगी।