सार

IPL 2025 GT vs MI: आईपीएल 2025 के नौवें मैच में आज गुजरात टाइटंस (GT) की टक्कर मुंबई इंडियंस (MI) से होने वाली है। दोनों टीमों को इस सीजन पहली जीत की तलाश है। आईए अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

 

GT vs MI IPL 2025: आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच आईपीएल 2025 का नौवां मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमों को इस सीजन के अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई को मात दिया, उसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात को रौंद दिया। ऐसे में अब दोनों की नजरें पहली जीत पर होने वाली हैं। एक तरफ जहां शुभमन गिल जीटी की ओर से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या एमआई की अगुवाई में पहली बार उतरेंगे। दोनों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं। आईए इसी बीच पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर दौड़ाते हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए होने वाली है मौज

नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है। यहां पर चौके और छक्कों के अलावा भागकर भी काफी रन बनाने पड़ते हैं। पिछला मुकाबला यहां गुजरात और पंजाब के बीच खेला गया था, जिसमें बड़ा स्कोर देखने को मिला। पंजाब की टीम ने पहले 243 रन बना डाले, उसके बाद चेज करते हुए गुजरात ने भी 232 तक स्कोर पहुंचा दिया था। इस लिहाज से यहां के मैदान पर बल्लेबाजों के लिए मौज होने वाला है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इस ग्राउंड पर 57 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं, जबकि चेज करने वाली टीमों को 43 प्रतिशत मैचों में जीत मिली है। इस बड़े मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 175 और दूसरी इनिंग का एवरेज स्कोर 165 का रहता है। इस स्थिति में कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ही चाहेंगे।

मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में GT ने 3 और MI ने 2 अपने नाम किए हैं। आखिरी बार दोनों का सामना 24 मार्च 2024 यानी पिछले सीजन जब हुआ था, तो उस समय गुजरात ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस आंकड़े के हिसाब से जीटी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मुंबई की बल्लेबाजी में भी काफी परेशानी का विषय है। मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव का फॉर्म नहीं है, उसके बाद तिलक वर्मा के अलावा कोई बड़ा खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है। गेंदबाजी में भी जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं हैं। वहीं, गुजरात ने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। शुभमन गिल, जोस बटलर और साईं सुदर्शन का फॉर्म अच्छा है और वो रन बनाकर आ रहे हैं। ऐसे में एक बड़ा मैच देखने को मिल सकता है।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11:

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, अरशद खान, साईं किशोर, राशिद खान, कागिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।