IPL 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली ही फाइनल में पहुंच चुकी है और दूसरी टीम का इंतजार कर रही है। आईए जानते हैं कि इस मैदान पर आरसीबी का इतिहास कैसा रहा है।
RCB record at Narendra Modi Stadium: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। क्वालीफायर 1 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराया था। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल हिस्ट्री में यह चौथा बार होगा, जब बेंगलुरु ग्रैंड फाइनल में दिखेगी। अब देखने वाली बात यह होगी, कि इस बार टीम का सामना पंजाब किंग्स से होता है या फिर मुंबई इंडियंस। क्वालीफायर 2 में जिस टीम को जीत मिलेगी, वो सीधे फाइनल में जाएगी। इसी बीच हम आपको अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े बताते हैं। आईए जानते हैं, कि इस मैदान पर आरसीबी का रिकॉर्ड कैसा रहा है?
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक कुल 6 मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले हैं। जिसमें 3 में जीत और 3 में हार का मुंह देखना पड़ा है। पिछले 4 मैचों में यहां इस टीम को केवल 1 जीत ही नसीब हुई है। हालांकि, इस बार आरसीबी की टीम अलग ही रंग में नजर आई है। टीम ने ज्यादातर मुकाबले दूसरे जगह जाकर ही जीते हैं। इस टीम की गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण पूरी तरह से संतुलित है। हर मुकाबले में एक नया मैच विनर बनकर टीम के लिए आगे आया है। ऐसे में एक बार फिर से वही जोश के साथ टीम फाइनल में उतरना चाहेगी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली पर होंगी निगाहें
IPL 2025 में विराट कोहली का बल्ला भी लगातार बोल रहा है। वो लगातार रन बनाते जा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से फाइनल में किंग कोहली से मैच विनिंग पारी की उम्मीद होगी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में विराट के आंकड़े देखें, तो यहां पर आईपीएल में उनका औसत 54.75 का रहा है। कुल 6 मैचों में कोहली ने 219 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। यहां पर उनका औसत 39 का रहा है। ऐसे में इस आंकड़े के अनुसार विराट एक बार फिर से कुछ नया करने के लिए सोचेंगे। पहली ट्रॉफी जीत की तलाश में वो लाजवाब प्रदर्शन करना चाहेंगे।
फाइनल में अब तक कैसा रहा RCB का इतिहास?
साल 2009 में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टीम को डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ करीबी मुकाबले में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद साल 2011 आईपीएल सीजन में भी आरसीबी फाइनल में गई और चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 58 रनों से हार झेलना पड़ा। RCB टीम ने 2016 आईपीएल में भी फाइनल खेली थी, जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहद रोमांचक मैच में 8 रनों से जीत दर्ज की थी। उस फाइनल में विराट कोहली का बल्ला गरजा था। लेकिन, टीम को ट्रॉफी नहीं मिल पाई।