RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला है। यह खिताबी भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाता है। आईए इस मैदान पर टीम के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।
RCB vs PBKS Final Ahmedabad: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन फाइनल में आ चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खिताबी भिड़ंत आज यानी 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास पहला आईपीएल टाइटल जीतने का सुनहरा मौका है। किसी टीम ने 18 साल के इतिहास में कप नहीं जीता है। हालांकि, फाइनल में दोनों गई है। लेकिन, इस बार पूरा इतिहास बदलने वाला है और आठवां चैंपियन मिलने वाला है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने कमाल का खेल दिखाया है। दूसरी तरफ आरसीबी के खिलाड़ियों ने भी धमाल किया है।
17 साल के आईपीएल इतिहास में अभी तक पंजाब किंग्स ने ट्रॉफी उठाई नहीं है। लेकिन, इस बार उनके पास इतिहास रचने का शानदार मौका है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने विस्फोटक प्रदर्शन किया है। सभी खिलाड़ियों ने इस सीजन में लाजवाब खेल दिखाया है। हर मैच में कोई न कोई नया खिलाड़ी सामने आया है। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फिल्डिंग में पंजाब ने धूम मचाया है। मुंबई इंडियंस जैसी टीम को क्वालीफायर 2 में हरा दिया था। हालांकि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब के लिए आसान होने वाला है। आईए उस मैदान पर टीम के आंकड़े देखते हैं।
अहमदाबाद में कैसा रहा है पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड?
पंजाब किंग्स को अहमदाबाद की पिच से अपने काबिलियत पर भरोसा रखने की जरूरत होगी। उनकी नजरें खिताब जीतने पर ही होनी चाहिए। टीम का 17 सालों से चैंपियन बनने का सपना पूरा हो सकता है। अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात टाइटंस के बाद किसी टीम का बेहतर रिकॉर्ड है, तो वो पंजाब रही है। इस मैदान पर अब तक कुल 7 मैचों में 5 अपने नाम कर चुकी है, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है। इसी ग्राउंड पर पंजाब की टीम ने क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया था। टीम ने 200+ का स्कोर चेज किया था।
IPL 2025 में पंजाब किंग्स का रहा है लाजवाब प्रदर्शन
IPL 2025 में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो टीम ने लीग मैचों में कमाल का फॉर्म दिखाया है। ग्रुप स्टेज में टीम ने कुल 14 मैचों में 9 अपने नाम किए थे और 19 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही थी। हालांकि, उसके बाद क्वालीफायर 1 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हरा दिया था। उस मैच में भी पंजाब ने 228 रन बनाए थे, जिसे आरसीबी के बल्लेबाजों ने चेज कर दिया था। हालांकि, बाद में टीम ने दूसरे क्वालीफायर में वापसी की और मुंबई को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली।