- Home
- Sports
- Cricket
- सिर्फ पंत ही नहीं बल्कि IPL में नहीं दिखेंगे ये 8 स्टार क्रिकेटर, इनके बिना लगेगा सीजन अधूरा
सिर्फ पंत ही नहीं बल्कि IPL में नहीं दिखेंगे ये 8 स्टार क्रिकेटर, इनके बिना लगेगा सीजन अधूरा
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च 2023 से होने वाला है, लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के अलावा कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। आइए हम आपको बताते हैं उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
-1679117839784.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह इस साल आईपीएल 2023 में खेलते नजर नहीं आएंगे। दरअसल, बैक इंजरी के चलते उनकी सर्जरी हुई है और वो फिलहाल रिकवरी मोड पर हैं।
ऋषभ पंत
पिछले साल 31 दिसंबर को ऋषभ पंत का भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके चलते वह अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं है। इसी कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
काइल जैमीसन
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी और आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाल काइल जैमीसन भी इस साल आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। कुछ समय पहले ही उनकी बैक का सर्जरी हुई है।
झए रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज झए रिचर्डसन को मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वो इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
प्रसिद्ध कृष्णा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा भी इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दरअसल, वह अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं।
जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो भी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, पिछले साल सितंबर में गोल्फ कोर्स में फिसल जाने के चलते उनका पैर टूट गया था और टखने की हड्डी चटक गई थी, इसलिए उनके पंजाब किंग्स के लिए खेलने पर अभी कोई अपडेट नहीं है।
श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी और धुआंधार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कुछ दिन पहले बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान पीठ दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके चलते वो सीरीज से बाहर हो गए थे। अब ऐसा लग रहा है कि वो आईपीएल मैच भी नहीं खेल पाएंगे।
एनरिक नॉर्खिया
दिल्ली कैपिटल्स का अहम हिस्सा रहे एनरिक नॉर्खिया के भी इस साल आईपीएल खेलने की उम्मीद कम है। दरअसल, इंजरी के चलते वह वेस्टइंडीज सीरीज से भी बाहर हो गए थे। अभी उनको लेकर किसी प्रकार का कोई अपडेट सामने नहीं आया कि आईपीएल खेलेंगे या नहीं।
और पढ़ें- आईपीएल 2023: आथिया- राहुल से लेकर नताशा-हार्दिक तक...यह हैं टी20 लीग की खूबसूरत जोड़ियां- 6PHOTOS