स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में सूर्य एक बार फिर चमक रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के धाकड़ प्लेयर सूर्यकुमार यादव की, उन्होंने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मैच में शानदार पारी खेली और नाबाद 103 रन बना डालें। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखकर रोहित, हार्दिक, विराट यहां तक की क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी हैरान रह गए। उनके शानदार शतक के बाद क्रिकेटर का कैसा रिएक्शन रहा आइए हम आपको बताते हैं....

सूर्या बहुत कॉन्फिडेंट है- रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी को देखकर कहा कि ईमानदारी से बताऊं तो सूर्या के पास बहुत कॉन्फिडेंस है। हम शुरुआत में बात कर रहे थे क्या हमें लेफ्ट राइट कॉन्बिनेशन की जरूरत है, लेकिन सूर्या बोला कि नहीं। मैं जानता हूं वह इसी तरीके का कॉन्फिडेंस लाते हैं और यह उनके साथ बैटिंग करने वालों को भी प्रभावित करता है। इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि सूर्य पीछे देखने वाले खिलाड़ी नहीं है। सबसे सही बात है कि हर गेम में वह फ्रेश स्टार्ट करना चाहते हैं। एक क्रिकेटर का इस तरह से सोचना सबसे अच्छी बात होती है।

क्या बोले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक

मुंबई इंडियन से हारने वाले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी सूर्यकुमार यादव की पारी को देखकर उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ें। उन्होंने कहा कि ऐसा लगा कि जैसे हमारी टीम से सिर्फ राशिद खान ही खेलें। सूर्यकुमार यादव की बैटिंग देखने लायक थी। बता दें कि गुजरात टाइटंस की कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने 218 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा रन 103 नाबाद सूर्यकुमार यादव ने बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस 191 रन ही बना पाई और मुंबई इंडियंस ने 27 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया।

सूर्या का शॉट देख ऐसा था क्रिकेट के भगवान का रिएक्शन

मुंबई इंडियंस के प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 19 ओवर में मोहम्मद शमी की दूसरी गेंद पर 3rd मैन के ऊपर छक्का लगाया। यह सिक्स देखकर मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन भी देखने लायक था, क्योंकि थर्ड मैन के ऊपर से लगाना आसान बात नहीं है।

 

Scroll to load tweet…

 

विराट कोहली का सूर्या के लिए पोस्ट

विराट कोहली इस मैच का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने टीवी पर यह मैच जरूर देखा और सूर्यकुमार यादव के लिए अपनी इंस्टा स्टोरी पर सूर्या की फोटो पोस्ट शेयर कर लिखा तुला मालू भाव सूर्यकुमार यादव।

अन्य क्रिकेटर्स की रिएक्शन

 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

ऐसी थी सूर्यकुमार यादव की पारी

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुए आईपीएल 2023 के 57 वें मैच की बात की जाए तो इसमें सूर्यकुमार यादव ने 49 बॉलों में 103 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने 210 के स्ट्राइक रेट से रन बनाएं।

और पढ़ें- अगर फिटनेस का ध्यान नहीं रखते तो ऐसे होते क्रिकेटर्स