स्पोर्ट्स डेस्क : म्यूजिक के बिना हम अपनी लाइफ की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि हमारी असल जिंदगी में भी संगीत की जरूरत होती है। खासकर लोगों को उत्साहित करने के लिए म्यूजिक का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इस साल इंडियन प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में भी सुरों की महफिल सजने वाली है और यह कोई और नहीं बल्कि सिंगिंग सेंसेशन अरिजीत सिंह सजाएंगे। आइए आपको बताते हैं टाटा आईपीएल 2023 का कार्यक्रम कैसा रहेगा...

अरिजीत सिंह देंगे आईपीएल में परफॉर्मेंस

इंडियन प्रीमियर लीग में अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की और बताया कि रॉक एंड रोल के लिए तैयार हो जाए। सबसे बड़ा क्रिकेट उत्सव मनाने के लिए अरिजीत सिंह दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टाटा आईपीएल के उद्घाटन समारोह के दौरान लाइव परफॉर्मेंस देंगे। आईपीएल के इस ट्वीट के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए और इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया और लिखा कि अरिजीत सिंह को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। एक यूजर ने लिखा कि अभी मजा आएगा ना।

 

Scroll to load tweet…

 

बाहुबली की एक्ट्रेस देंगे शानदार परफॉर्मेंस

इतना ही नहीं टाटा आईपीएल के 16वें सीजन में हुस्न का जलवा बिखेरने के लिए बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की ओपनिंग सेरेमनी में अपनी प्रस्तुति देंगी। इंडियन प्रीमियर लीग ने इस बारे में भी जानकारी दी और लिखा अविश्वसनीय, टाटा आईपीएल उद्घाटन समारोह में तमन्ना भाटिया से जुड़े, क्योंकि हम सबसे बड़ा क्रिकेट उत्सव मना रहे हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

कहां देखें आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को होने वाला है और यह ग्रैंड इवेंट दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जो शाम 6:00 बजे से शुरू होगा। अगर आप इसको लाइव देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स इंडिया, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जिओ सिनेमा पर इसे लाइव देख सकते हैं। इसके बाद आईपीएल का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

और पढ़ें- एथनिक लुक में कमाल लगती है मिसेज धोनी, देखें साक्षी की 10 खूबसूरत तस्वीरें