सार

IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के 18 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। क्रिकेट के महाकुंभ से पहले धमाकेदार ओपनिंग सेरिमनी होने जा रही है। इससे पहले भी पिछले कई सालों में धमाकेदार आयोजन हो चुका है।

 

IPL 2025 Opening Ceremony: IPL 2025 का धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी होने जा रहा है। 22 मार्च की शाम ईडन गार्डन में, कोलकाता में शाम बेहद ही रंगीन होने वाली है, क्योंकि बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। लेकिन, उससे पहले ही स्टेडियम में बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, एक्टर वरुण धवन, सिंगर अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल परफॉर्म करने वाले हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि कितना बड़ा माहौल शनिवार की शाम बनने वाली है।

इंडियन प्रीमियर लीग का यह 18वां सीजन खेला जा रहा है। इसकी शुरुआत साल 2008 में ही हुई थी। जिस तरह से साल बीतता गया, उसी तरह इस लीग की लोकप्रियता भी पूरी तरह दुनिया में आग की तरह फैलने लगी। दुनिया का यह सबसे महंगा लीग भी माना जाता है, जहां बड़े-बड़े खिलाड़ियों के बीच मैदान पर बल्ले और गेंद की धमाकेदार जंग देखने को मिलती है। इस सीजन कुल 10 टीमें खेलने वाली हैं, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन, उससे पहले आईए एक नजर पिछले 10 साल से हुए ओपनिंग सेरेमनी पर डालते हैं, जिसमें बॉलीवुड का तड़का लगा है। आईए उन हस्तियों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने इस बड़े मंच पर परफॉर्मेंस दिया है।

  • IPL 2015- इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2015 का सीजन भी काफी धमाकेदार हुआ था। उस साल मुंबई इंडियंस ने खिताब अपने नाम किया था। लेकिन, ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्टर रीतिक रोशन और शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने लाजवाब परफॉर्मेंस किया था।
  • IPL 2016- इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब अपनी झोली में डाली थी। उस साल की ओपनिंग सेरेमनी पर एक नजर डालें, तो रणवीर सिंह, जैकलिन फर्नांडीज, कैटरीना कैफ, हनी सिंह और अमेरिकी सिंगर क्रिस ब्राउन ने परफॉर्मेंस किया था।
  • IPL 2017- आईपीएल 2017 के सीजन में भी मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी और खिताब अपने नाम किया था। उसे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में भूमि त्रिवेदी, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और टाइगर श्रॉफ ने धमाकेदार परफॉर्मेंस किया था।
  • IPL 2018- चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम किया था। उसे सीजन भी लाजवाब ओपनिंग सेरिमनी आयोजित हुई थी जिसमें वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडीज, मीका सिंह, तमन्ना भाटिया और प्रभुदेवा ने माहौल बनाया था।
  • IPL 2019, 20, 21 और 22 के सीजन में कोई भी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था। इसके पीछे की मुख्य वजह कोविड-19 का दौर रहा। लॉकडाउन के चलते टूर्नामेंट, तो आयोजन हुआ लेकिन सेरेमनी नहीं की गई।
  • IPL 2023- आईपीएल 2023 सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब अपने नाम दर्ज किया था। 4 साल के बाद ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें तमन्ना भाटिया, अरिजीत सिंह के साथ रश्मिका जैसी सेलिब्रिटी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस किया था।
  • IPL 2024- इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में भी ओपनिंग सेरेमनी का जबरदस्त आयोजन किया गया, जिसमें टाइगर श्रॉफ, ए आर रहमान और अक्षय कुमार ने स्टेडियम में माहौल बनाया था। इस सीजन केकेआर चैंपियन भी बनी।