ICC Women's ODI World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने 30 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ट्रेनिंग सेशन के दौरान कुछ खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की गई हैं। सभी नेट्स में पसीने बहाते नजर आ रहे हैं।
ICC World Cup 2025: आईसीसी विमेंस ODI वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 नवंबर 2025 से हो रही है और इसका फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा। बीसीसीआई ने 15 मेंबर्स भारतीय स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है जिसमें हरमनप्रीत कौर कप्तान बनाया गया है, जबकि उपकप्तान का भार स्मृति मंधाना को सौंपा गया है। भारत का पपहला मुकाबला 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ है। अभी से ही खिलाडियों ने इस बिग इवेंट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ट्रेनिंग सेशन में पसीने बहाती दिखीं भारतीय विमेंस टीम
विमेंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अभ्यास शुरू कर दी है, जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना से लेकर सभी खिलाड़ी नेट्स में पसीने बहाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए उन 5 बड़े खिलाड़ियों की तस्वीरों पर नजर डालते हैं, जिसमें सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन में मेहनत करते हुए दिखे हैं। इसके अलावा इनका रोल भी जानेंगे।
हरमनप्रीत कौर

स्मृति मंधाना
दूसरी तस्वीर में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाली स्मृति मंधाना हैं। स्मृति बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 106 मैचों में 46.34 की औसत से 4588 रन बना चुकी हैं। इनके नाम 11 शतक और 31 अर्धशतक है।
दीप्ति शर्मा
तीसरी तस्वीर में दीप्ति शर्मा दिखाई दे रही हैं, जो एक अच्छी ऑलराउंडर हैं। दीप्ति ने बल्लेबाजी करते हुए 109 मैचों में 36.80 की औसत से 2392 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। वहीं, गेंदबाजी में इतने ही मैचों में 136 विकेट चटका चुकी हैं। उनक बेस्ट फिगर 20 रन देकर 6 विकेट है।
जेमिमा रॉड्रिग्स
मिडिल ऑर्डर की जान कही जाने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स तीसरी तस्वीर में दिखाई दे रही हैं। जेमिमा ने अब तक 50 वनडे मैचों में 32.70 की औसत से 1339 रन बना चुकी हैं। उनके नाम 2 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज है। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 123 रहा है।
ऋचा घोष
पांचवीं तस्वीर में विकेटकीपर/बल्लेबाज ऋचा घोष नजर आ रही हैं। ऋचा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 40 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 28.33 की औसत से 850 रन बनाए हैं। इनकी सबसे बड़ी ताकत तेज गति से रन बनाना है। इनके नाम 6 अर्धशतक दर्ज है। इस वर्ल्ड कप में ऋचा फिनिशर के रूप में बड़ा योगदान दे सकती हैं।
ICC विमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, यस्तिका भाटिया, रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरनी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
रिजर्व खिलाड़ी: तेजल हसबनीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, उमा छेत्री, मिन्नू मनी, स्याली सतघरे।