सार

जसप्रीत बुमराह ने ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 71 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। यह सम्मान पाने वाले वे छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Jasprit Bumrah ICC Test Cricketer of the Year 2024: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने और बड़ा मुकाम हासिल किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC ने इस मैच विनर को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 घोषित किया है। बुमराह ने यह उपलब्धि अपने दमदार प्रदर्शन के बदौलत हासिल की है। भारतीय टीम के लिए भी यह बहुत बड़ी बात है। बीते साल यॉर्कर किंग ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे।

दरअसल, जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड दिया गया है। उन्होंने बीते साल सबसे ज्यादा टेस्ट में विकेट चटकाए। बुमराह ने कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले और इस दौरान उनके नाम 71 विकेट दर्ज हुआ। गेंदबाजी में उनका औसत भी 14.92 का रहा। यही कारण है, कि उन्हें साल का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना गया।

यह अवॉर्ड जीतने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बने बुमराह

साल 2018 के बाद टीम इंडिया के लिए यह अवसर प्राप्त हुआ है, जब किसी खिलाड़ी को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला। पिछली बार विराट कोहली को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। अब जसप्रीत बुमराह ने यह कारनामा करके दिखाया है। इसी के साथ भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है। दोनों देशों के खिलाड़ियों ने 6-6 बार यह खिताब जीता।

कोल्डप्ले में पहुंचे जसप्रीत बुमराह, थर्रा उठा पूरा स्टेडियम; देखें VIDEO

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बरपाया कहर

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता था। उन्होंने कुल पांच मुकाबले में 32 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बुमराह ने ध्वस्त किया। इसके अलावा साउथ अफ्रीका में जाकर भी लाजवाब गेंदबाजी किया था। वहीं, भारत में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।

ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

  1. राहुल द्रविड़ (2004)
  2. गौतम गंभीर (2009)
  3. वीरेंद्र सहवाग (2010)
  4. रविचंद्रन अश्विन (2016)
  5. विराट कोहली (2018)
  6. जसप्रीत बुमराह (2024)

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: राजकोट में बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाजों की बहार? पढ़ें पिच रिपोर्ट