India vs South Africa 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां और आखिरी T20 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 दिसंबर को खेला जाएगा। आइए इससे पहले जानते हैं मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स...
IND vs SA T20 Decider Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय पांच मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। चौथा मुकाबला रद्द होने के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 19 दिसंबर, शुक्रवार यानी कि आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आपस में भिड़ेगी। भारत की टीम अब तक सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, ऐसे में वो सीरीज को जीत कर साउथ अफ्रीका को अपने घर में हराना चाहेगी। इस मैच को आप कब कहां देख सकते हैं, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम के रिकार्ड्स क्या है और दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है आइए एक नजर डालते हैं...
कब-कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका 5वां T20
भारत और साउथ अफ्रीका बीच पांचवा और आखिरी T20 इंटरनेशनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 से शुरू होगा, जिसका टॉस शाम 6:30 होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। इसके अलावा एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी आप मैच से जुड़े सभी अपडेट्स देख सकते हैं।
और पढ़ें- Abhishek Sharma vs Shubman Gill: संपत्ति के मामले में कौन किसपर भारी?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम के रिकॉर्ड
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम T20 मैच में हाई स्कोरिंग गेम के लिए जाना जाता है। यहां पर भारत ने अब तक कुल 7 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 5 में जीत मिली, जबकि दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से अपने नाम किए थे। नरेंद्र मोद स्टेडियम के पिच देखी जाए तो पहले बैटिंग करने वाली टीम यहां चार बार जीती है, तो वहीं दूसरे नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम तीन बार जीत चुकी है। इस पिच का हाईएस्ट स्कोर 234 रन है, जबकि लोएस्ट स्कोर 66 रन है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो दोनों टीमों ने 35 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारत ने 20 में जीत दर्ज की, जबकि 13 मुकाबले साउथ अफ्रीका जीत पाई है। एक मैच ड्रॉ और एक मैच बेनतीजा भी रहा।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां T20i कब और कहां खेला जाएगा?
शुभमन गिल की जगह होगी संजू सैमसन की एंट्री
भारतीय प्लेइंग 11 की बात की जाए तो शुभमन गिल चोट के कारण आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह संजू सैमसन की टीम में एंट्री होगी। वहीं, जसप्रीत बुमराह भी अपनी फैमिली प्रॉब्लम्स की वजह से टीम से अलग हो गए थे, ऐसे में देखना होगा कि वो पांचवा मैच में टीम में शामिल होते हैं या नहीं?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11
भारत- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी/ओटनील बार्टमैन।
