सार

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार के बाद पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा। विराट की सेंचुरी के बाद कुछ फैंस ने टीम को चूड़ियां पहनने तक की बात कह दी।

Social Media Reaction on India vs Pakistan Match: रविवार, 23 फरवरी दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत ने उसे 45 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हरा दिया। जिसमें विराट कोहली ने शानदार सेंचुरी जड़ी और पाकिस्तानियों के इरादों को नाकाम कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों का गुस्सा वायरल हो रहा है, यहां तक की कुछ फैंस तो यह भी कह रहे हैं कि पाकिस्तानियों को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए और अब वह कभी जिंदगी में भारत बना पाकिस्तान मुकाबला नहीं देखेंगे।

भारत बनाम पाकिस्तान सोशल मीडिया रिएक्शन

फेसबुक पर Sohaib Choudhary and Real Media नाम से बने पेज पर पाकिस्तान का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें पाकिस्तानी रिपोर्टर आवाम से पूछती नजर आ रही हैं कि उन्हें पाकिस्तान टीम की परफॉर्मेंस कैसी लगी? जिस पर एक यूजर कहता है कि इंडिया जिंदाबाद, विराट कोहली जिंदाबाद। इतना ही नहीं यूजर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की पूरी टीम के लिए मेरी तरफ से चूड़ियां है, जिसे सब पहन लें।

इस वीडियो में मायूस और नाराज पाकिस्तानी अवाम का रिएक्शन शेयर किया गया है। एक शख्स ने कहा कि पाकिस्तान की टीम बिकी हुई थी तो किसी ने कहा कि वह आज के बाद कभी भी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला नहीं देखेंगे। इसी तरह से वहां खड़ा हर एक शख्स पाकिस्तान की हार से नाखुश नजर आया और इंडियन टीम की तारीफ की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा अभी भी मान लो बाप तो बाप होता है और बेटा बेटा होता है।

ये भी पढ़ें- ICC Champions Trophy 2025: भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद राजनेताओं ने इस तरह दीं बधाईयां

भारत बनाम पाकिस्तान मैच

भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज मुकाबला की बात की जाए तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 49.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा रन सऊद शकील 62, मोहम्मद रिजवान में 46 और खुशदिल शाह ने 38 रन बनाए। दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा भले ही जल्दी आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली ने पूरी पारी को संभाल कर रखा और नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली। उनका साथ पहले शुभमन गिल ने और बाद में श्रेयस अय्यर ने दिया, जिन्होंने क्रमश: 46 और 56 रन बनाए।

और पढ़ें- टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया: जश्न में डूबा पूरा देश, हर ओर पटाखों की आवाजें और भारत माता के जयकारे, देखें वीडियो