- Home
- Sports
- Cricket
- पापा संग मस्ती- मॉम संग दुलार, देखें हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य की 11 सबसे प्यारी PICS
पापा संग मस्ती- मॉम संग दुलार, देखें हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य की 11 सबसे प्यारी PICS
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को t20 इंटरनेशनल का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। ऐसे में आज हम आपको दिखाते हैं हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य पांड्या की 11 सबसे क्यूट फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
-1674978799886.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी और 30 जुलाई 2020 को ही नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया। जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है।
हार्दिक पांड्या का बेटा अगस्त्य बेहद क्यूट है। मॉम नताशा और हार्दिक अक्सर उसकी प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें अपने पापा संग कार में बैठे अगस्त्य क्यूट सा पोज देते नजर आ रहे हैं।
मॉम नताशा के साथ भी अक्सर अगस्त्य मस्ती करते नजर आते हैं। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें वह अपनी मम्मी के साथ ड्राइव पर जाते नजर आ रहे हैं।
अगस्त्य से अपने ताऊ ताई यानी कि क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा के साथ भी बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। इस तस्वीर में देखें किस तरह आंखों में चश्मा लगाए ब्लैक कोट पहने अगस्त्य स्टाइलिश पोज दे रहे हैं।
अगस्त्य और हार्दिक की यह तस्वीरें जिसने भी देखी वह पाप और बेटे की स्मार्टनेस का कायल हो गया। इन तस्वीरों में अगस्त ब्लैक कलर का स्टाइलिश सा कोट और पैंट पहने नजर आ रहा है। तो वहीं हार्दिक भी ब्लैक शर्ट ब्लैक पैंट पर चश्मा लगाए दिख रहे हैं।
अगस्त्य की नटखट अदाएं आप सभी का मन मोह लेंगी। लाल कलर की टी-शर्ट और आंखों में चश्मा लगाए यह प्यारी सी पिक्चर देख कर आप भी कहेंगे कि यह तो हार्दिक से भी आगे हैं।
हार्दिक की बेटे अगस्त्य को जानवरों से भी बहुत प्यार है। उनके घर में तीन पेट डॉग्स है। अगस्त्य अक्सर पेट्स पर प्यार दिखाते नजर आते हैं।
यह देखिए हार्दिक पांड्या की परफेक्ट फैमिली जिसमें हार्दिक और नताशा दोनों एक साथ ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं और चेक्स वाली शॉर्ट ब्लू डेनिम में अगस्त्य बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं।
अगस्त्य की क्यूट तस्वीरों में से एक यह भी है, जिसमें वह अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान की गोद में नजर आ रहे हैं और अपनी उंगली से इशारा करते हुए उन्हें कुछ दिखा रहे हैं।
अब जरा इस तस्वीर में देखिए जिसमें पूरी पांड्या फैमिली एक साथ ट्विनिंग करती नजर आ रही है और सभी ने एक जैसी ड्रेस पहनी है।