Jamie Smith Test cricket record: एजबेस्टन टेस्ट में जेमी स्मिथ ने 184 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर 128 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए के.एस. रणजीत सिंह जी का रिकॉर्ड तोड़ा।
Jamie Smith breaks 128 year old record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहली पारी में भारत में 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर ही सिमट गई। लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 128 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 407 रन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आइए आपको बताते हैं…
जेमी स्मिथ ने तोड़ा 128 साल पुराना रिकॉर्ड (Jamie Smith 184 runs innings)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज जेमी स्मिथ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और आखिरी तक नाबाद खेलते रहे। उन्होंने 207 गेंद में 184 रनों की पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 4 छक्के उन्होंने अपने बल्ले से लगाएं। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट के लिए 128 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दरअसल जेमी स्मिथ इंग्लैंड के लिए सातवें या उससे नीचे क्रम में बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
1897 में के.एस.रणजीत सिंह ने बनाया था रिकॉर्ड (KS Ranjitsinhji record broken)
जेमी स्मिथ से पहले इंग्लैंड की तरफ से सातवें या उससे नीचे क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 1897 में के.एस. रणजीत सिंह जी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी। उनका यह रिकॉर्ड 128 सालों तक टूटा नहीं, लेकिन अब जेमी स्मिथ ने उनके रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रच दिया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का हाल (England vs India 2nd Test match 2025)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन ही बना पाई। टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने 244 रनों की बढ़त इंग्लैंड पर बना ली है। दूसरी पारी में केएल राहुल ने 28 और करुण नायर ने 7 रन बनाएं। उनसे पहले यशस्वी जायसवाल ने 22 गेंद में 28 रन ही बनाएं और आउट हो गए। अब टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम 64 रन पर एक विकेट से अपनी पारी को आगे बढ़ाएगी।