Rohit Sharma Adelaide Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैदान पर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड कैसे रहे हैं, आइए जानते हैं।

India vs Australia 2nd ODI 2025: 19 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले वनडे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा और अब सबकी निगाहें दूसरे वनडे मैच पर है, जो कि 23 अक्टूबर, गुरुवार को एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान में खेला जाएगा। पहले मैच में सात विकेट से करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में कोई गलती नहीं करना चाहेगी। खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली, जो लंबे समय बाद वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं और पहले मैच में बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं कर पाए वो इस मुकाबले में रनों की झड़ी लगाना चाहेंगे। रोहित शर्मा जिन्होंने पिछले मैच में 8 रन बनाए, उनका रिकॉर्ड इस मैदान पर कैसा रहा है आइए देखें...

एडिलेड में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड

एडिलेड ओवल मैदान में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहे हैं। उन्होंने अब तक यहां पर 6 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 131 रन है। टेस्ट और टी20 को मिलकर उन्होंने यहां पर कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 287 रन है। ये मैदान रोहित शर्मा के लिए लकी नहीं रहा है, 2008 में एडिलेड ओवल में खेले गए अपने पहले मुकाबले में उन्होंने केवल 1 रन बनाया था। इस मैदान पर उनका बल्ला शांत ही रहा, यहां उनका हाईएस्ट स्कोर 43 रन है, जो उन्होंने 2014 में बनाया था। बता दें कि रोहित शर्मा ने 2019 के बाद इस मैदान पर कोई भी वनडे इंटरनेशनल नहीं खेल है, लेकिन रोहित शर्मा के आंकड़ों पर नजर डाले जाए तो वो अपने ओवरऑल इंटरनेशनल करियर में 74 वनडे में 11176 रन अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में वो यहां रन बनाने की ताकत रखते हैं।

और पढ़ें- सिर्फ 10 रन बनाते ही रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में रचेंगे इतिहास, सचिन भी नहीं कर पाए यह कारनामा

क्या रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे आखिरी वनडे सीरीज? …

ये सीरीज तय करेगी रोहित शर्मा का भविष्य

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज रोहित शर्मा के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है, क्योंकि ये उनके आगे वनडे इंटरनेशनल का भविष्य तय करेगी। रोहित शर्मा को इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो और वनडे मैच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने हैं। अगर वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप का खेलने का सपना देख रहे हैं, तो उन्हें इन दोनों सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। दूसरी तरफ विराट कोहली की बात की जाए, तो उनके लिए भी इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है। पिछले मुकाबले में वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हालांकि, एडिलेड मैदान पर विराट कोहली के आंकड़े अच्छे हैं, उन्होंने 4 वनडे मैच में 244 रन अपने नाम किए हैं।