सार

ICC Champions Trophy में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने शादी रोककर विराट कोहली (Virat Kohli) का शतक देखा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

 

Virat Kohli century moments: भारत में क्रिकेट (Cricket) सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि जुनून है और इस बात को फिर से साबित कर दिया एक शादी के वायरल वीडियो ने। दूल्हा-दुल्हन (Bride and Groom) ने अपनी शादी की रस्में बीच में रोक दीं, वजह कोई पारिवारिक कारण नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) का शानदार शतक था। दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के दिन एक जोड़े ने अपनी शादी को थोड़ी देर के लिए रोक दी क्योंकि विराट कोहली अपनी शतक के करीब थे और यह कपल विराट की सेंचुरी को किसी भी सूरत में मिस नहीं करना चाहते थे।

स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन, लेकिन निगाहें स्क्रीन पर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन शादी के स्टेज (Wedding Stage) पर बैठे हैं, उनकी नजरें एक-दूसरे पर नहीं बल्कि मैच की बड़ी स्क्रीन पर टिकी हैं। दरअसल, ICC Champions Trophy में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मुकाबला चल रहा था और जैसे ही कोहली ने चौका मारकर अपना शतक पूरा किया, दूल्हा-दुल्हन उत्साह में खड़े हो गए, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर जश्न मनाने लगे।

 

 

शादी से ज्यादा क्रिकेट का क्रेज!

शादी में आए मेहमान भी रस्मों को भूलकर कोहली के शतक का जश्न मनाने में जुट गए। पूरा मंडप "कोहली-कोहली" के नारे लगाने लगा। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा: शादी बाद में भी हो सकती है, लेकिन इंडिया-पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मैच मिस नहीं किया जा सकता!

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

वीडियो के वायरल होते ही क्रिकेट फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक इमोशन है! वहीं, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा: शादी तो जिंदगी भर चलती है लेकिन इंडिया-पाकिस्तान मैच फिर कब होगा, कौन जानता है!

यह भी पढ़ें:

हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफेंड्र ने चलाया हुस्न का जादू, काले लिबास में लग रहीं कयामत, देखें 5 हॉट तस्वीरें