सार
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में खेले गए मैच में विराट कोहली के नाबाद 100 रनों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।
IND Vs PAK Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। दुबई में हुए इस मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। पाकिस्तानी टीम के 50 ओवर्स में 242 रनों के लक्ष्य को भारत ने 42.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है। देशभर में पटाखों की आवाजें और भारत माता के जयकारे की गूंज है। क्रिकेट फैन्स इस जीत को दिवाली की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं।
दिल्ली, लखनऊ, गाजियाबाद, मुंबइ, नागपुर, पुणे सहित देश के विभिन्न हिस्सों में फैंस तिरंगा लहराकर सड़कों पर भारत माता के जयकारे लगा रहे हैं। पटाखा फोड़े जा रहे हैं।
महाराष्ट्र के नागपुर में प्रशंसकों ने भारत की जीत का जश्न मनाया।
दार्जिंलिंग के हिल कार्ट रोड पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाते प्रशंसक।
सिलीगुड़ी में लोग सड़कों पर जश्न मनाते हुए। यह जश्न दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने की खुशी में है।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारत की जीत के बाद लहराया तिरंगा, खूब छोड़े जा रहे हैं पटाखे।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बच्चे भी खुशी से इस जीत पर झूम उठे…
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: 5 बड़ी वजह जिसके चलते पाकिस्तान को हराने में कामयाब हुआ भारत