Ind vs Sa: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 महिला T20i वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। भारत ने ओवल मलेशिया में खेले गए फाइनल मुकाबले में अफ्रीकी टीम को पूरी तरह से निस्तनाबूत कर दिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 80 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर यह मैच और ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

भारतीय गेंदबाजों ने फाइनल मैच में बरपाया कहर

भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले पर एक नजर डालें, तो साउथ अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनके द्वारा लिया गया या फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कहर बरपाया। जिसके कारण पूरी टीम 20 ओवर में केवल 82 रन बना सकी। उनकी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 23 रन माइकी वान बूस्ट ने बनाए। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर खड़े होकर नहीं पारी नहीं खेल पाया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट तृषा ने चटकाए। वहीं परूणिका सिसोदिया, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा शबनम शकील ने भी 1 बल्लेबाज को आउट किया।

Scroll to load tweet…

केवल 1 विकेट खोकर टीम इंडिया ने जीत लिया वर्ल्ड कप

82 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से जी कमलिनी और तृषा के बीच 27 गेंदों पर 36 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, कमलिनी 8 रन बनाकर आउट हो गईं। उसके बाद सनिका चलके और तृषा ने मिलकर 41 गेंदों पर 48 रनों की पार्टनरशिप की और मैच के साथ-साथ खिताब भी अपने नाम कर लिया। तृषा ने 33 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें 8 चौके जड़े। वहीं, सनिका ने भी 22 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाए। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में लाजवाब प्रदर्शन करने वाली तृषा को फाइनल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

Scroll to load tweet…

फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग 11:

जी कमलिनी (विकेटकीपर), जी तृषा, सनिका चलके, निक्की प्रसाद (कप्तान), आई अवसरे, एम विनोद, ए शुक्ला, वीजे जोशीता, एस शकील, पी सिसोदिया, वी शर्मा।