IND vs SA 5th T20 Pitch Report: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20i सीरीज पर कब्जा करने के लिए टीम इंडिया 19 दिसंबर को अहमदाबाद में उतरेगी। 5 मैचों की श्रृंखला में भारत 2-1 से आगे है। दोनों टीमों के लिए पांचवां मुकाबला अहम होने वाला है।
IND vs SA 5th T20i, Ahemdabad Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 19 दिसंबर को खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। चौथा मुकाबला लखनऊ में धुंध के चलते रद्द हो गया। पहला मुकाबला भारतीय टीम ने अपने किया, दूसरे में प्रोटियाज ने वापसी की, फिर तीसरे में मेन इन ब्लू ने हल्ला बोला। सीरीज में सूर्या एंड कंपनी 2-1 से आगे है। ऐसे में पांचवां मैच काफी निर्णायक होने वाला है। अहमदाबाद में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका राज है, आइए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं...
अहमदाबाद में पिच का मिजाज कैसा होगा?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में पिच रिपोर्ट पर नजर डालें, तो यहां गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों को लाभ मिलता है। यही कारण है कि यहां बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। इस ग्राउंड पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 243 रन है, जबकि छोटा स्कोर 130 रन है। इस मैदान का औसतन टी20 स्कोर 204 रन है।
और पढ़ें- IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां T20i कब और कहां खेला जाएगा?
अहमदाबाद में क्या टॉस का होगा बड़ा रोल?
टी20 क्रिकेट में ज्यादातर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं, क्योंकि बाद में ओस आने की संभावना काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करना टीम के लिए मुश्किल नहीं रहता है। अब तक यहां पहली पारी का औसत स्कोर 181 रन है, जबकि दूसरी का यह घटकर 147 रन हो जाता है। हालांकि, ओस को ध्यान में रखते हुए कप्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी टॉस जीतकर चेज करना ही पसंद करेंगे।
66 रनों पर ढेर हुई थी टीम इंडिया
इस मैदान का सबसे हाईएस्ट टोटल 234/4 है, जो भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए थे। वहीं, सबसे लोएस्ट टोटल भी इसी टीम का है। न्यूजीलैंड के सामने पूरी टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर आउट हो गई थी। इतना ही नहीं इस मैदान का सबसे हाईएस्ट रन चेज 166 है। वहीं, लोएस्ट डिफेंड 185 है।
और पढ़ें- '3 बोरी गेहूं बेचकर टिकट खरीदा, पैसे वापस दो...,' चौथा टी20i रद्द होने से फैंस नाराज; देखें VIDEO
