IND vs SA 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20i मुकाबला रद्द हो गया है। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में ज्यादा धुंध होने के चलते यह फैसला लिया गया है। मुकाबले के लिए टॉस भी नहीं हो पाया। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। 

IND vs SA 4th T20I Called off due to Fogg: लखनऊ में होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला धुंध के चलते रद्द हो गया है। मैच शुरू होने से पहले ही टॉस में देरी हुई थी। लगातार अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करते रहे, लेकिन अंत में ज्यादा फॉग होने के कारण मैच को रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा है। 5 मैचों की टी20i सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। अब पांचवां मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि भारत को सीरीज जीतने के लिए जीत दर्ज करना जरूरी है। वहीं, प्रोटियाज की नजरें बराबरी करने पर होंगी।

अंपायर्स ने लगातार किया निरीक्षण

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा मुकाबला काफी निर्णायक होने वाला था। ऐसे में अंपायर्स ने काफी प्रयास किया, ताकि मैच को कम से कम 5-5 ओवर्स का कराया जाए। मगर मौसम को कुछ और ही मंजूर था। मुकाबले के लिए टॉस 6:30 में होना था, लेकिन उस समय फॉग बढ़ने के चलते संभव नहीं हो पाया। अंपायर्स ने 6:50, 7:30, 8:30, 9:30 और 9:25 तक मैदान का इंस्पेक्शन किया। उसके बाद भी अधिक धुंध होने के कारण खेल नहीं हो सका। मैदान की विजिबिलिटी काफी कम थी, ऐसे में गेंद का सामना कर पाना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं हो सकता था।

और पढ़ें- IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में धुंध की वजह से टॉस में देरी, जानें कब शुरू होगा मुकाबला

5 मैचों की सीरीज में भारत आगे

दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 101 रनों से अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे में साउथ अफ्रीका ने पलटवार करते हुए 51 रनो से जीत दर्ज की। उसके बाद तीसरे में मेन इन ब्लू ने वापसी की और एक बार फिर प्रोटियाज को 7 विकेट से हरा दिया, जिसके चलते भारत इस सीरीज में आगे निकल गया। अब श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

शुभमन गिल चोट के चलते बाहर

इस मुकाबले से पहले ही टी20i उपकप्तान शुभमन गिल बाहर हो चुके थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को अभ्यास के दौरान उनके पैर की उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें खेलने में दिक्कत हो रही थी। उनकी स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। मैच से पहले भी वो लखनऊ में अभ्यास करते हुए मैदान पर नजर नहीं आए थे। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन की एंट्री होने वाली थी, लेकिन मुकाबला रद्द होने के चलते कुछ नहीं हो सका।

और पढ़ें- IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में मास्क लगाकर उतरे हार्दिक पांड्या, AQI जानकर रह जाएंगे दंग